-->

नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी को मिली हरी झंडी, 9 जून से मानी गई 'Appointed Date'

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जारी किया स्वीकृति पत्र

नोएडा, 9 जून 2025 — यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरूण वीर ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना को लेकर बड़ा कदम उठाया है। Bayview Bhutani Film City Private Limited को IFC-01 भूखंड पर 'फेज-1' निर्माण कार्य के लिए अधिकृत कर दिया गया है।

फिल्मिंग सुविधाएं और फिल्म संस्थान (Film Institute) के भवन निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृति पत्र 9 जून 2025 को जारी किया गया। इसी दिन को परियोजना के लिए 'Appointed Date' घोषित किया गया है, जो निर्माण की औपचारिक शुरुआत का संकेत देता है।

इस नियुक्त तिथि के साथ ही परियोजना को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने की दिशा में गति मिलेगी। कॉनसेशन एग्रीमेंट के प्रावधानों के अनुरूप, अब फिल्म सिटी परियोजना के सभी निर्माण व नियोजन कार्य यथाशीघ्र शुरू किए जाएंगे।

यह निर्णय नोएडा को उत्तर भारत का प्रमुख फिल्म हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे रोजगार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

यह जानकारी विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ