-->

राकेश टिकैत के 57वें जन्मदिवस पर भाकियू ने मनाया पर्यावरण संकल्प दिवस, वृक्षारोपण व चिंतन शिविर की तैयारियों पर चर्चा

कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइफ टाईम्स नोएडा।

नोएडा, 4 जून 2025। सलारपुर स्थित भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के 57वें जन्मदिवस के अवसर पर पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर उत्सव मनाया गया। इस दौरान देसी घी से बना "हवा प्रसाद" भी वितरित किया गया। सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनों ने टिकैत जी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भाकियू द्वारा 16 से 18 जून को हरिद्वार में आयोजित होने वाले "किसान कुंभ" चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर भी बैठक आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने राकेश टिकैत के संघर्षमयी जीवन और किसानों के लिए उनके समर्पण को याद करते हुए कहा कि वे इक्कीसवीं सदी के सबसे बड़े किसान आंदोलन के नायक रहे हैं। सत्ता के सामने न झुकते हुए, उन्होंने देश के किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े और शोषित वर्गों की आवाज बुलंद की।

टिकैत जी का सादा जीवन और निस्वार्थ संघर्ष उन्हें किसानों के दिलों की धड़कन बनाता है। हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "हम किसानों की लड़ाई लड़ते हैं, सवाल भी उसी पर करें।"

बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से हरिद्वार पहुंचने का आह्वान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, पवन चोरौली, मनोज मावी, श्रीपाल कसाना सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ