-->

ग्राम प्यावली ताजपुर में ₹303.53 लाख की पेयजल परियोजना का शुभारंभ, 914 परिवार होंगे लाभान्वित

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

गौतमबुद्ध नगर, 07 जून 2025:
दादरी विधायट मा.तेजपाल सिंह नागर के अथक प्रयासों से ग्राम प्यावली ताजपुर (ब्लॉक - बिसरख, तहसील - दादरी) में ₹303.53 लाख की लागत से बहुप्रतीक्षित पेयजल परियोजना का शुभारंभ किया गया। यह कार्य जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।इस परियोजना से गांव के 914 परिवारों को घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। योजना के अंतर्गत बोरवेल ड्रिलिंग, ट्यूबवेल, पंप हाउस, 350 किलोलीटर की 16 मीटर ऊँचाई वाली ओवरहेड टंकी, 10812 मीटर लंबी HDPE पाइपलाइन, 37 KW के सोलर पैनल, 40 KVA जनरेटर, 25 HP पंप तथा आवश्यक खुदाई व रोड रिपेयरिंग का कार्य शामिल है।श्री नागर ने कहा, "यह परियोजना जल संकट से राहत देने के साथ ही क्षेत्र के स्वास्थ्य और स्वच्छता को भी मजबूती देगी। हमारा संकल्प है – हर घर नल, हर घर जल।"शुभारंभ समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामयी बना दिया। उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्वों में रविन्द्र मित्तल प्रधान, विचित्र तोमर, नरेंद्र प्रधान, गजेन्द्र धनराज, निशान्त नागर, भूपेन्द्र नागर, बिरेन्द्र गुर्जर,  शिवभजन BDC, हित्तू नागर, जीतू नागर,  अंकुर,  रामपाल, विकास नागर, दीपक BDC, योगेन्द्र नागर, विजय नागर, महेन्द्र धामा, नवीन नागर व विनय पंडित शामिल रहे। यह योजना ग्रामवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी और ग्रामीण विकास की नई मिसाल बनेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ