राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता दिल्ली।
काशी विश्वनाथ धाम में श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण ज्ञान महायज्ञ के अवसर पर भव्य आयोजन
दिल्ली/ वाराणसी, 29 मार्च 2025 —
श्री काशी सत्संग मंडल द्वारा आयोजित "श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण ज्ञान महायज्ञ (वर्ष-67)" का भव्य आयोजन 21 मार्च से 29 मार्च 2025 तक काशी विश्वनाथ मंदिर धाम, ज्ञानवापी परिसर, वाराणसी में आयोजित किया गया। इस आध्यात्मिक अनुष्ठान के समापन समारोह में पं.पू. स्वामी चक्रपाणि जी महाराज को "सनातन सम्राट अलंकरण - 2025" से सम्मानित किया गया।
स्वामी चक्रपाणि जी को यह अलंकरण, राष्ट्र एवं धर्म के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान को मान्यता देते हुए प्रदान किया गया। वे अखिल भारत हिंदू महासभा एवं संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा हिंदू हृदय सम्राट के रूप में देशभर में अपनी धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों के लिए विख्यात हैं।
कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों — श्री राधे पांडेय (संस्थापक अध्यक्ष) और श्री सुरेंद्र उपाध्याय (कार्यकारी अध्यक्ष) ने यह सम्मान पत्र प्रदान करते हुए कहा कि यह स्वामी जी का नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्म का सम्मान है।
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने सम्मान स्वीकार करते हुए काशी विश्वनाथ धाम व ज्ञानवापी परिसर को कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम अर्पित किया और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं है, यह सनातन धर्म की महान परंपरा का गौरव है।"
कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु एवं धर्मप्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वामी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
0 टिप्पणियाँ