ग्रेटर नोएडा, 5 जून 2025।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेक्टर-18 के पॉकेट 3डी स्थित पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। यह कार्यक्रम प्राधिकरण के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दर्शाता है। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेन्द्र प्रताप सिंह, कपिल सिंह और विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में वित्त महाप्रबंधक विष्णु बाबू, परियोजना महाप्रबंधक राजेन्द्र भाटी, उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक वीरेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
स्थानीय प्रजातियों जैसे चकरसिया, मौलश्री, चंपा, अशोक आदि के पौधे पार्क में लगाए गए, जो क्षेत्र के हरित आवरण को बढ़ाने में सहायक होंगे। यमुना प्राधिकरण ने वर्ष 2025–26 के दौरान लगभग 1.30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो एक सराहनीय पर्यावरणीय पहल है। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया और वृक्षारोपण को एक जन आंदोलन का स्वरूप देने की अपील की। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।
0 टिप्पणियाँ