-->

राष्ट्रीय सुरक्षा में स्वदेशी का योगदान विषय पर शारदा विश्वविद्यालय में विचार गोष्ठी

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जागरूकता का संकल्प।

ग्रेटर नोएडा : स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में "राष्ट्रीय सुरक्षा में स्वदेशी का योगदान: आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम" विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन देश की रक्षा नीतियों, तकनीकी आत्मनिर्भरता और स्वदेशी निर्माण को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

माँ सरस्वती की वंदना से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात मुख्य वक्ताओं ने मंच ग्रहण कर विषय पर विस्तारपूर्वक विचार प्रस्तुत किए।

प्रमुख वक्ताओं का प्रेरक मार्गदर्शन
गोष्ठी में डॉ. राजीव कुमार (अखिल भारतीय सह विचार प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच), डॉ. मोहित साहनी (एसोसिएट डीन रिसर्च, शारदा विश्वविद्यालय), डॉ. दीपक शर्मा (पूर्व वायुसेना अधिकारी), और कपिल नारंग (मेरठ प्रांत संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

डॉ. राजीव कुमार ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा केवल सैन्य बल नहीं, बल्कि तकनीकी और आर्थिक आत्मनिर्भरता से भी जुड़ी है। स्वदेशी को बढ़ावा देकर हम सुरक्षा और समृद्धि दोनों की ओर बढ़ते हैं।”

डॉ. दीपक शर्मा का अनुभव आधारित संबोधन
डॉ. शर्मा ने अपने 19 वर्षों के सेना अनुभव के आधार पर कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मार्ग स्वदेशी जागरण से होकर ही जाएगा।

युवाओं ने दिखाई उत्साही भागीदारी
छात्रों और शोधकर्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम को प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बताया गया।

सफल आयोजन का समापन
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मोहित साहनी ने किया जबकि मंच संचालन डॉ. शशांक शर्मा ने किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य शिक्षाविद् उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ