कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौछमबुद्ध नगर।
सिकंदराबाद/ ग्रेटर नोएडा/ बुलंदशहर | 30 मई 2025, संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय और सेवा भाव को समर्पित ‘आर्य वीर शिविर’ का आयोजन 15 जून 2025 से 22 जून 2025 तक गुरुकुल महाविद्यालय, मण्डी श्यामनगर, सिकंदराबाद में होने जा रहा है। यह शिविर बच्चों, किशोरों और युवाओं के चारित्रिक, शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में विद्यार्थियों को ब्रह्मचर्य, योग, व्यायाम, चरित्र निर्माण, देशभक्ति, मंत्रों का उच्चारण, व्यवहार शुद्धि, आत्मरक्षा, वेद-शास्त्रों की शिक्षा और संस्कारों की विशेष शिक्षा दी जाएगी। शिविर का उद्देश्य उत्तम नागरिक, देशभक्त और संस्कारित पीढ़ी का निर्माण करना है। आयोजकों का आह्वान है कि जो माता-पिता अपनी संतान को श्रेष्ठ और सम्मानित बनाना चाहते हैं, वे उन्हें इस शिविर में अवश्य भेजें।
शिविर का उद्घाटन 15 जून को सायं 5 बजे तथा समापन 22 जून को सायं 4 बजे होगा। प्रतिभागियों को सफेद वस्त्र, आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं (ब्रश, तेल, साबुन, डायरी आदि) साथ लानी होंगी। मोबाइल, कीमती सामान, आभूषण व अतिरिक्त धनराशि लाने पर रोक रहेगी।
शिविर शुल्क मात्र ₹300/- निर्धारित किया गया है।
शिविरार्थियों से परिजनों की मुलाकात दोपहर 1 से 3 बजे तक ही होगी।
मुख्य संयोजक वीरेश आर्य एवं महेन्द्र सिंह आर्य के मार्गदर्शन में आर्य वीर दल, आर्य प्रतिनिधि सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा इस शिविर का संचालन किया जा रहा है।
नोट: उद्घाटन दिवस पर आर्य समाज के सभी कार्यकर्ता समय से पहुँचें।
यह शिविर राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल है।
0 टिप्पणियाँ