-->

खेत पर फसल सिंचाई करने गये किसान पर गुलदार ने किया हमला

नरेशपाल सिंह ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बिजनौर।
बिजनौर। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र में शुक्रवार की शाम खेत पर फसल सिंचाई करने गये किसान पर गुलदार ने हमला बोल दिया। जिसमें जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल किस को उपचार के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेजा गया है।
क्षेत्र के गांव झाल निवासी किसान सुरेंद्र सिंह पुत्र कलवा गुर्जर 55 वर्ष शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे गांव खेड़ा अजीज पुरा के जंगल में अपने खेत पर गन्ने की फसल की सिंचाई करने गया था। वापस आते समय अचानक झाड़ियों से निकलकर गुलदार ने किसान पर हमला कर दिया। इस बीच साहस का परिचय देते हुए हाथ में फावड़ा लिए किसान सुरेंद्र सिंह गुलदार से भिड़ गया। काफी देर तक चले संघर्ष के बीच गुलदार सुरेंद्र सिंह को छोड़कर चला गया हालाकि इस दौरान किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर जंगल में खेत पर काम कर रहे ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़ पड़े। स्वजन गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए हैं। सूचना पाकर वन विभाग के रेंजर महेश गौतम ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कांबिंग की। उन्होंने बताया कि गुलदार पकड़ने के लिए शनिवार की सुबह पिंजरा और ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल जाते वक्त सजग रहने की सलाह दी है।
----

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ