दादरी,ग्रेटर नोएडा, दिनांक : 26-05-25, संकल्प संस्था ने नंबरदार काम्प्लेक्स सादोपुर की झाल पर आयोजित कार्यक्रम मे गत सप्ताह कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए कराई गयी साइंस क्विज परीक्षा में शीर्ष 10 स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्यामेन्द्र ओमपाल प्रधान की उपस्थिति रही। संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर व अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9 व 10 के स्तर पर खुशी ने प्रथम,यतेन्द्र निमेष द्वितीय व दिव्यांश राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 11 व 12 के स्तर पर दीपक ने प्रथम,अमीषा नागर द्वितीय व अश्वनी व वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता वीरेंद्र प्रधान ने की व संचालन मास्टर भूपेन्द्र नागर ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए श्यामेन्द्र ओमपाल प्रधान ने कहा कि एक अच्छा व्यक्ति बनने का रास्ता शिक्षा से होकर जाता है। युवा फोन व नशे की लत से बचे और शिक्षा की तरफ केन्दित हो तभी समाज का विकास होगा। इस अवसर पर वीरेंद्र प्रधान,मास्टर सतीश नागर,मास्टर नरेश खारी, आदेश नागर,डॉ देवेंद्र बम्बावड़, योगेश राणा,राजेश नागर,हनी नागर,सुमित भाटी, सोनू फौजी,नगेन्द्र नग्गी,मास्टर बिरमसिंह, विजयपाल शर्मा,अमित निमेष, प्रवीण भाटी आदि लोगो की उपस्थिति रही। परीक्ष ज्ञान संस्थान कार्यक्रम में सहयोगी रहा।
0 टिप्पणियाँ