-->

राजस्थान के समाज के 73 बलिदानियों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

23 मई 2025, नोएडा: सलारपुर स्थित श्रीकृष्ण भवन से शिव मंदिर होते हुए गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक मेट्रो स्टेशन 81 तक एक विशाल कैंडल मार्च निकालकर, राजस्थान मे समाज के लिये बलिदान हूए 73 बलिदानियों को वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह आयोजन अखिल भारतीय गुर्जर महासभा व भाकियू के गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन:
शोकसभा की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा हरिश्चंद्र भाटी ने की। संचालन का दायित्व जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने निभाया।

मुख्य अतिथि का संबोधन:
मुख्य अतिथि आईआरएस सुनीता बैसला (पुत्री स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला) ने बलिदानियों को नमन करते हुए उनके विचारों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि "हिम्मत, मेहनत और नियत" ही समाज को आगे ले जा सकती है।

वक्ताओं की श्रद्धांजलि:
अजीत सिंह दोला, समय सिंह कसाना, अटल भाटी, आजाद भाटी, प्रदीप भाटी, लाटसाहब लोहिया, गुलजारीलाल नंदा, सुभाष भाटी सहित दर्जनों वक्ताओं ने कर्नल बैंसला व 73 शहीदों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौन व्रत व पुष्पांजलि:
सभी उपस्थितजनों ने 2 मिनट का मौन रख गायत्री मंत्र का जाप किया व चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

समाज का संकल्प:
अशोक भाटी ने कहा, "जो समाज के हकों के लिए शहीद हुए, उन्हें भुलाया नहीं जाएगा।" गुर्जर जागरण पत्रिका का वितरण कर सभी को कर्नल बैंसला के विचारों से अवगत कराया गया।

उपस्थिति:
सुखबीर प्रधान, चरण सिंह भाटी, सिंह राज गुर्जर, रघुवर फौजी, विपिन प्रधान, हरेंद्र चौधरी, डॉ. बाली सिंह, गजेंद्र रेक्सवाल सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

जय हिंद! वंदे मातरम्!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ