-->

यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में बनेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, 3700 करोड़ के निवेश से Foxconn-HCL की संयुक्त परियोजना को हरी झंडी !.

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स।

यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में बनेगी सेमीकंडक्टर यूनिट — 3700 करोड़ के निवेश से Foxconn-HCL की संयुक्त परियोजना को हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा, 14 मई 2025 —यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरुण वीर ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र के सेक्टर-28 में उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की मंजूरी से सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर नीति–2024 के अंतर्गत राज्य सरकार के पहले अनुमोदित प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जा रही है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना Foxconn और HCL की संयुक्त उपक्रम कंपनी Vama Sundari Investments (Delhi Pvt. Ltd.) के माध्यम से स्थापित की जाएगी। 48 एकड़ भूमि पर बनने वाली इस यूनिट के लिए YEIDA द्वारा 1 मार्च 2025 को निवेश को स्वीकृति दी गई थी, जिसके तहत 6 मार्च 2025 को Letter of Intent जारी किया गया। इस परियोजना पर अंतिम मुहर 14 मई 2025 को केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल समूह की बैठक में लगी।प्रस्तावित यूनिट में कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स, सिलिकॉन फोटोनिक्स, सेंसर फैब, डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर्स फैब, असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग व पैकेजिंग (ATMP/OSAT) जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। साथ ही यह यूनिट उत्तर प्रदेश और भारत में लैपटॉप, मोबाइल फोन, मेडिकल डिवाइसेज़, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा उपकरणों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बल देगी, Foxconn इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का वैश्विक नाम है और HCL के साथ इसका यह गठजोड़ क्षेत्रीय औद्योगिक विकास में क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। कुल 3700 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाली यह यूनिट न केवल क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाएगी, बल्कि भारत के सेमीकंडक्टर मिशन को भी मजबूत करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ