कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा, – वरिष्ठ शिक्षक, पत्रकार एवं दैनिक प्रदीप ज्योति के संपादक रहे स्वर्गीय लज्जाराम भाटी जी की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 2 जून 2025 को किया जाएगा। यह सभा दोपहर 2 बजे से भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज, तिलपता, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगी।
ग्राम कठेहड़ा, दादरी निवासी स्व. भाटी जी समाज में शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए सदैव याद किए जाएंगे। उन्होंने अपने जीवन में न केवल शिक्षण कार्य को धर्म समझा, बल्कि पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया।
इस श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतीक और ग्रामीणजन सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के निदेशक वरिष्ठ पत्रकार महकार सिंह भाटी हैं, जो स्वयं भी सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्यरत रहते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं सुनील भाटी, जो वर्तमान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष (गौतम बुद्ध नगर) हैं। उन्होंने सभी स्वजन, परिचित, और शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि वे इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर स्व. लज्जाराम भाटी जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।
और ओमवीर आर्य ऐडवोकेट प्रधान संपादक राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स, ने बताया कि स्व.लज्जाराम भाटी जी का पत्रकारिता के द्वारा समाज के उत्थान के लिए विशेष योगदान रहा है, उनके सामाजिक विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिये हम प्रतिबद्ध है। स्व. भाटी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रेरणा आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव पथप्रदर्शक बनी रहेगी। यह सभा उनके योगदानों को स्मरण करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का अवसर होगी।
0 टिप्पणियाँ