धर्मपाल सिंह बेसोया संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुजफ्फरनगर, 28 अप्रैल। योगा स्पोर्ट्स एलायंस एसोसिएशन के तत्वावधान में पंजाबी बारात घर में भव्य योगा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से आयीं टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 4 वर्ष से ऊपर तथा 8 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने अद्भुत योग कौशल का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिला अध्यक्ष कैप्टन कुलदीप चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि योग स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, ताकि बच्चों और युवाओं में योग के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव शंकर ने की, जबकि संचालन शतकुमार ने कुशलता से निभाया। आयोजन की समुचित व्यवस्था सीमा जी के मार्गदर्शन में की गई। योगाचार्य सुनील कुमार ने सभी प्रतिभागियों के परिणामों की घोषणा कर विजेताओं को सम्मानित किया। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुशासन ने आयोजन को अत्यंत सफल और प्रेरणादायी बना दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक एवं योग प्रेमी उपस्थित रहे और उन्होंने युवा योग साधकों का उत्साहवर्धन किया। योगा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ने जनपद में योग के प्रति एक नई जागरूकता का संचार किया।
0 टिप्पणियाँ