नोएडा ने पूरे किए गौरवशाली 49 वर्ष, 50वें स्थापना वर्ष में उत्साहपूर्वक प्रवेश — सीईओ लोकेश एम. के नेतृत्व में विविध जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन।
नोएडा, 17 अप्रैल 2025 — 17 अप्रैल 1976 को अस्तित्व में आया नोएडा आज अपनी विकास यात्रा के 49 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण कर 50वें स्थापना वर्ष में ऐतिहासिक प्रवेश कर चुका है। इस विशेष अवसर पर नोएडा प्राधिकरण ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. के नेतृत्व में विविध सामाजिक और जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया, जो शहर के समावेशी और सतत विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
कम्यूनिटी किचन पर भोजन वितरण:
सेक्टर-49 स्थित लेबर चौक पर संचालित कम्यूनिटी किचन में लोकेश एम. ने स्वयं पहुंचकर भोजन वितरण किया और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। यह रसोई पिछले एक वर्ष से चल रही है और स्थापना दिवस पर इसे विशेष रूप से सक्रिय किया गया। कम्यूनिटी किचन के संचालन हेतु CSR फंड से ₹47 लाख और प्राधिकरण अधिकारियों/कर्मचारियों से ₹7.10 लाख का योगदान प्राप्त हुआ, जिससे कुल ₹54 लाख की सहयोग राशि एकत्र हुई।
वाटर ए.टी.एम. का शुभारंभ:
ग्राम चौड़ा और सेक्टर-24 (ESI हॉस्पिटल के पास) में दो अत्याधुनिक वाटर ए.टी.एम. का उद्घाटन लोकेश एम. द्वारा किया गया। ये मशीनें कैनरा बैंक के CSR फंड से स्थापित की गई हैं। अब शहर में कुल 7 वाटर ए.टी.एम. कार्यशील हो चुके हैं। इनकी प्रमुख विशेषताएं हैं: RO-UV और ओज़ोनेटर आधारित फ़िल्टरेशन, 1200 लीटर/घंटा की क्षमता, नि:शुल्क पेयजल और कार्ड आधारित वेंडिंग प्रणाली।
आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौनों का वितरण:
ग्राम निठारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को स्लाइड्स, सी-सॉ, रॉकर, फुटबॉल, चॉकलेट, वाटर बॉटल, लंच बॉक्स, रंग भरने की किताबें, इंटरलॉकिंग ब्लॉक गेम्स और स्टोरी बुक्स जैसे उपहार वितरित किए गए। यह पहल “खुशहाल बचपन, उज्ज्वल भविष्य” की सोच को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। साथ ही, शहर के 10 अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इसी प्रकार की सामग्री वितरित की गई।
प्रेस वार्ता और सांस्कृतिक कार्यक्रम:
दिनभर के आयोजनों के उपरांत एक प्रेस वार्ता में प्राधिकरण द्वारा नोएडा की अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की परियोजनाओं की जानकारी साझा की गई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं ने भाग लिया।
नोएडा प्राधिकरण ने इस अवसर पर समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में एक समावेशी, स्मार्ट और गरिमामय नोएडा के निर्माण हेतु निरंतर सहयोग की कामना की।
0 टिप्पणियाँ