दादरी। कार्यक्रम संयोजक डां. सीमा देवी ईकाई प्रथम ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, डेरी मच्छा आयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रथम इकाई द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तृतीय दिवस का शुभारंभ प्राचार्य अनीता राठौर के मार्गदर्शन में सर्व- धर्म प्रार्थना के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न धर्मों के मूल संदेशों को साझा करते हुए समाज में एकता और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इसके बाद "सड़क सुरक्षा" विषय पर जागरूकता रैली एवं निकट ग्रामीण क्षेत्र में साफ - सफाई का कार्य किया ,तत्पश्चात पौधारोपण कार्य किया गया। स्वयंसेवीयो ने हाथों में जागरूकता संबंधी तख्तियां लेकर स्थानीय क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया और सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के नाम ओके विषय में समझाया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में दिव्य दर्शन योग संस्थान बादलपुर के योगाचार्य श्री करण बहादुर जी द्वारा शिवार्थियों को योग प्रशिक्षण दिया तत्पश्चात योग के महत्व विषय पर व्याख्यान दिया गया। योगाचार्य द्वारा बताया गया कि किस प्रकार योग हमारे दैनिक जीवन में सम्मिलित होकर हमें मानसिक ,शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकता है, किस किस प्रकार अपने आंतरिक मन को संतुष्ट रख उदासीनता व एंजायटी आदि नकारात्मक तत्वों से दूर रह सकते हैं। योग हमें सकारात्मक से दूर रखता है अतः हमें योग को अपने प्रतिदिन दिनचर्या का भाग बनाना चाहिए। इसके पश्चात थाना बादलपुर से कांस्टेबल श्रीमती इंदिरा शर्मा द्वारा छात्राओं को महिला सशक्तिकरण से संबंधित व्याख्यान दिया साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर ऑन के विषय में जानकारी दें उसे बताया कि किस प्रकार सोशल मीडिया छात्राओं के जीवन को प्रभावित करता है। इसके सकारात्मक तथा नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की। तृतीय सत्र में लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। जिसके परिणाम निम्नवत है- प्रथम स्थान- रीतीका, द्वितीय स्थान - अंशिका एवं तृतीय स्थान - खुशी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ