ग्रेटर नोएडा।किसी भी गाँव का अर्थिक ,सामाजिक ,संस्कृति, विकाश उस गांव की शिक्षा पर निर्भर करता है। अगर गांव की शिक्षा निति अच्छी है तो उस गांव को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता अगर गांव की शिक्षा निति अच्छी नहीं होगी तो वहा की प्रतिभा दब कर रह जाएगी। ये बाते मास्टर रविन्द्र भाटी ने अमर उजाला द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान-२०२४ में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान प्राप्त करने के बाद ग्रामीणों के दुआरा हुए स्वागत समारोह में बोल रहे थे। रविन्द्र भाटी इंफोटक कंप्यूटर सस्था के प्रबन्धक और शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी में कंप्यूटर साइंस के शिक्षक है। और युवा वर्ग में अच्छी खासी पहचान रखते है । इस मोके पर सतवीर प्रधान, अंकुर बी.डी .सी.ओमपाल प्रधान, अतुल प्रधान, सुरेन्द्र नेता ,सुंदर , विकाश, प्रमोद ,सुरेन्द्र लाला ,ओपेन्द्र ,किशनपाल,विजय,जजसबीर भाटी ज्ञान चाँद , बलराज भाटी ,टीकम, जयसिंह, भाटी, सुमित,दीपक नगर, नितिन नागर, हर्षित नागर, जयचंद ,सुनील,आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ