नई दिल्ली। नई दिल्ली 8 सितंबर अखिल भारत हिंदू महासभा /संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के सानिध्य में मंदिर मार्ग नई दिल्ली हिंदू महासभा भवन पर लिट्टी चोखा और भोजपुरी समाज का एक भव्य समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने मंच से पूर्वांचल वासियों को अपने संबोधन करते हुए कहा की परम पूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के सानिध्य में और श्री आर.के सिन्हा जी पूर्व सांसद राज्यसभा के अध्यक्षता में यह लिट्टी चोखा और भोजपुरी समाज के कार्यक्रम का संदेश बहुत दूर तक जाएगा उन्होंने कहा कि लिट्टी चोखा और भोजपुरी समाज ही हमारी पहचान है हम इसे किसी कीमत पर खोने नहीं देंगे और इसको एक नई पहचान दिलाएंगे, उन्होंने अपने लोक संगीत के माध्यम से पूर्वांचल भोजपुरिया समाज में एक जोश भरा वहां उपस्थित लोग देवी के भजन पर झूमने लगे,उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस तरह के कार्यक्रम दिल्ली के हर वार्ड में होना चाहिए, विशिष्ट अतिथि तिथि के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर के निजी सचिव रहे श्री एच.एन शर्मा जी ने सबको एकजुट होकर भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के स्वामी जी के प्रस्ताव को एक आंदोलन के रूप में जारी रखने का आह्वान किया वही अपने अध्यक्षता संबोधन में श्री आर.के सिन्हा जी ने कहा कि यह लिट्टी चोखा और भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने का इस तरह के लिट्टी चोखा का कार्यक्रम हर वार्ड में होगा, उन्होंने स्वामी चक्रपाणि जी महाराज को इस बेहतरीन कार्यक्रम के लिए बधाई दी तथा उपस्थित हजारों लोगों को धन्यवाद दिया, अंत में स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब संविधान की आठवीं अनुसूची में भोजपुरी भाषा को शामिल किया जाए हम देश और विदेश कहीं भी भोजपुरी के नाम पर भेदभाव नहीं होने देंगे हम देखते हैं कि जिस प्रकार से भोजपुरिया समाज का देश के विकास में योगदान है लेकिन उनके साथ भेदभाव होता है भाषा और खान-पान के नाम पर उनसे भेदभाव किया जाता है जो गलत है उन्होंने आह्वान किया की दिल्ली में 60% से ऊपर उत्तर प्रदेश बिहार के भोजपुरिया समाज के लोग हैं अगर एक बार ताकत दिखाएंगे तो एक पल में सत्ता बदलते देर नहीं लगेगी उन्होंने आह्वान किया की अपनी ताकत इसी तरह दिखाते रहे तो जल्द ही दिल्ली के सत्ता में मुख्यमंत्री के रूप में कोई अपना भोजपुरिया समाज का व्यक्ति बैठा मिलेगा जो सभी समाज के साथ न्याय और सेवा करेगा, उपस्थिति कार्यक्रम में स्वामी जी ने लिट्टी चोखा जिंदाबाद और मांसाहार मुरादाबाद के नारे लगवाए उन्होंने कहा कि जीव हत्या कर मांस खाना बिल्कुल पाप है हमारा भोजन देसी लिट्टी चोखा है उसको आगे बढ़ना चाहिए जो शुद्ध शाकाहारी है और पौष्टिक भी है, इस अवसर हिंदू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री बीके शर्मा हनुमान जी ने अपने टीम के साथ स्वामी चक्रपाणि जी महाराज सांसद मनोज तिवारी जी और श्री आरके सिन्हा जी बड़े माला पहनकर स्वागत किया वहां उपस्थित भोजपुरी समाज के अध्यक्ष राजकुमार बबलू ने भृगु बाबा की जय, स्वामी चक्रपाणि जी महाराज की जय के गगन भेदी नारे के साथ सभी को एकजुट होने का आह्वान किया, कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मनोज भावुक जी ने किया म्यूजिकल टीम किशोर और भोजपुरिया के प्रसिद्ध गायको में सृष्टि सिन्हा, मनीसा श्रीवास्तव, रामेश्वर गोप ,भोला पांडे, के, के,झा आदि लोगों ने कार्यक्रम को चार-चांद लगा दिया, कार्यक्रम में, राजकुमार बबलू , ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट सम्पादक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स, कुनाल नागर, अमित नागर, विजय पांडे, रेखा पांडे, मुकेश सिन्हा, विवेक जोशी, अशोक श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, डॉ दीपा, कुलदीप श्रीवास्तव, अजय लाल, दुर्गा पांडे, रणवीर चौधरी बालकिशन शर्मा,छापरिया, समेत हजारों भोजपुरिया समाज के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और लिट्टी चोखा खीर का आनंद लिया भृगु बाबा के जय और स्वामी चक्रपाणि महाराज की जय के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ