-->

दिल्ली पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस एवं राष्ट्रीय ई- पुस्तकालय कार्यशाला का आयोजन।


 मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।डीपीएस, एनटीपीसी, विद्यालय में दिनांक 9 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ  के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग ने कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। विद्यालय विभिन्न स्तर पर हिंदी पखवाड़े का आयोजन करता है जिसमें विशेष प्रार्थना सभा तथा अन्य गतिविधियों को सम्मिलित किया जाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। हिंदी विभाग की वरिष्ठतम शिक्षिका श्रीमती विनीता शर्मा जी इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि रहीं। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य, समूह गान, नुक्कड़ नाटक, कविता एवं दोहा वाचन जैसी विभिन्न गतिविधियों द्वारा दर्शको का मन मोह लिया। हिंदी प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक द्वारा हिंदी के संदर्भ में सभी का ज्ञानवर्धन किया गया। प्रधानाचार्या महोदया ने इस अवसर पर अपने संभाषण में विद्यार्थी तथा शिक्षक-जन को शुद्ध हिंदी का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। हिंदी विभाग की सभी शिक्षिकाओं  सुरभि नगर  मंजू बाला शर्मा  अडवारितया उन्नति तथा  ऋतु सिरोही ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। हिंदी गतिविधियों से सजे हुए बोर्ड से विद्यार्थियों का मनोरंजन किया गया और साथ ही हिंदी की विश्व प्रसिद्ध पुस्तकों को विद्यार्थियों के संज्ञान हेतु लगाया गया। प्रधानाचार्या महोदया ने प्रत्येक विद्यार्थी को वर्ष में काम से कम दो हिंदी पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हाल-फिलहाल में लॉन्च की गई एक नई, ऐप राष्ट्रीय ई- पुस्तकालय ,से विद्यार्थियों को अवगत कराना था। कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया। भारत सरकार की इस पहल से प्रत्येक विद्यार्थी अपने कंप्यूटर तथा मोबाइल पर ई-पुस्तकालय का लाभ ले सकेगा। वह घर बैठे किसी भी समय अपने पसंद की पुस्तक का अध्ययन कर सकेगा। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने इस कार्यशाला के स्रोतकर्ता श्री आमोद त्यागी तथा श्री अतीक जी का स्वागत किया। इन स्रोतकर्ताओं ने नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करने तथा इस एप्स को प्रयोग कर ई-पुस्तकालय का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या  पूनम दुआ जी ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में पुस्तकों के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम के संचालक विद्यालय के वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष  प्रवीण कसाना  रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ