-->

केंद्रीय वि‌द्यालय एनटीपीसी दादरी ने किया हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।केंद्रीय वि‌द्यालय एनटीपीसी दादरी ने आज 'हिंदी दिवस' का शुभारंभ कर दिया है। इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि अविनाश पाठक निर्धारित समय पर पधारे जहाँ उपस्थित छात्र समूह ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। तत्पश्चात प्राचार्य  सतीश कुमार ने हरियाली, समृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के प्रतीकस्वरूप पौधा भेंट कर उनका 'हरित स्वागत' किया और अपने उ‌द्बोधन में हिंदी के राजभाषा बनने की पृष्ठभूमि से सभी को अवगत कराया तथा वर्तमान में हिंदी की वैश्विक लोकप्रियता का हवाला देकर हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित किया।मैं बारहवीं व की छात्रा तपस्या ने हिंदी की विशेषताओं का गुणगान करती सरस और मधुर कविता प्रस्तुत की दो वहीं बारहवी अ की छात्रा माही मिश्रा ने अपने भाषण में ऐसे चुनिंदा शब्दों को पिरोया जिन्होंने हिंदी के विभिन्न पहलुओं का प्रतिपादन किया । हिंदी शिक्षक ने हिंदी को राजभाषा से राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इसके अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया।अतिथि  अविनाश पाठक भाषा - अधिकारी एवं सदस्य सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने अपने अमूल्य उ‌द्बोधन में हिंदी के बढ़ते प्रयोग और तकनीकी भाषा के रूप में स्थान बनाती हिंदी पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका  गीता त्रिपाठी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही 'हिंदी दिवस' का यह कार्यक्रम समाप्त हुआ । पूरे कार्यक्रम के दौरान  अजीत कुमार प्राथमिक शिक्षक ने कुशल मंच संचालन से सभी को बांधे रखा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ