-->

उच्च प्राथमिक विद्यालय सादोंपुर के अध्यापक एवं दुजाना निवासी मा.जगवीर शर्मा का कर्मयोगी पुरस्कार के लिए हुआ चयन।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।जगवीर शर्मा फोटो।
ममता शर्मा फोटो।महेश कुमार फोटो।
स्वेता सोमवंशी फ़ोटो।
दादरी। एडूलीडर्स यूपी द्वारा दादरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सादोंपुर के अध्यापक जगवीर शर्मा का कर्मयोगी पुरस्कार के लिए चयन किया है। यह सम्मान 16 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के होटल जिंजर में होगा।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एडूलीडर्स यूपी द्वारा हेमा फाउंडेशन एवं आरआर ग्लोबल मुंबई के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
हमेशा छात्र हित के कार्य करने,ब्रह्मोस एयरोस्पेस व शोध संस्था के सहयोग से विद्यालय भवन का निर्माण व सम्पूर्ण दादरी ब्लॉक के विद्यालयों में पंखों का वितरण कराने जैसे अनेक कार्य जगवीर शर्मा के द्वारा कराये गए हैं।
इस पुरुष्कार के लिए गौतम बुद्ध नगर से महेश कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़ीखेड़ा,स्वेता सोमवंशी व ममता शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय जॉन समाना,गजन कुमार प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर सहित कुल 17 लोगों का चयन हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ