-->

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नागर बने ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा पंजीकृत-1908 के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पुरुषोत्तम पाटिल एवं संगठन महामंत्री बच्चू सिंह बैंसला ने जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्राम वैदपुरा निवासी चंद्रवीर सिंह नागर को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी चंद्रवीर सिंह नागर एक प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमेशा समाज की आवाज को बुलंद करने का काम किया है और समाज की उन्नति, विकास एवं समृद्धि के लिए प्रयत्नशील रहे हैं। इससे पूर्व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी में जनपद गौतमबुद्धनगर के जिला उपाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रोफेसर बी एस रावत अधिवक्ता प्रदेश प्रवक्ता अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने अवगत कराया की श्री चंद्रवीर नगर को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने से समाज को एक नई दिशा, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मिलेगा और उनके सहनशील स्वभाव, सादगी एवं सच्ची कर्तव्य निष्ठा से समाज लाभान्वित होगा।
  चंद्रवीर सिंह नागर को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से गुर्जर समाज में खुशी की लहर है और उनके पैतृक निवास वैदपुरा में समाज के ही नहीं अन्य समाज के लोग भी लगातार बधाईयां देने के लिए पहुंच रहे हैं। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नागर ने अपनी नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पुरुषोत्तम पाटिल एवं संगठन महामंत्री बच्चू सिंह बैंसला सहित राष्ट्रीय नेतृत्व और संपूर्ण गुर्जर समाज का आभार व्यक्त  करते हुए कहा कि जिस आशा और उम्मीद के साथ जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूर्ण कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्मठता से पालन करूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ