हापुड़।मोनाड विश्वविद्यालय में नए सत्र 2024-25 की शुरूआत नवागन्तुक विद्यार्थियों के लिए छः दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आगाज हुआ। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के पहले दिन स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के नवआगंतुक छात्र एवं छात्राओं व अभिभावकों का नए सत्र में स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल प्रो० डॉ० डी०पी० सिंह, उपकुलपति प्रशासनिक प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति अकादमिक डॉ० जयदीप कुमार, उपकुलपति एडमिशन रोहित शर्मा एवं ग्रुप डायरेक्टर एचआर इस्तियाक खान ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की तथा उन्हें अनुशासन का महत्व समझाते हुए वि०वि० से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की उपलब्यिों व वि०वि० के शैक्षणिक कीर्तिमानों के बारे में जानकारी दी। प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह ने नए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें वि०वि० परिवार द्वारा पूर्ण मार्गदर्शन का भरोसा दिलाया। वि०वि० के कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी तथा वि०वि० से सम्बन्धित जानकरी देते हुए नए सत्र में होने वाली शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। उपकुलपति प्रशासनिक प्रो० योगेश पाल सिंह ने शिक्षकों के महत्व को बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, शिक्षक ही हमें समाज में रहने योग्य बनाता है इसलिये छात्रों को हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिये क्योंकि शिक्षक ही छात्र को अपने जीवन में शिक्षा को आत्मसार करना सिखाता है। वि०वि० के स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संकायाध्यक्ष विकास त्यागी ने छात्रों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नए विद्यार्थियों को व्याख्याताओं से रूबरू होने का अवसर मिला है। इस कार्यक्रम में नेहा रानी द्वारा मंच का सफल संचालन करते हुये धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में डॉ० मोहित गुप्ता द्वारा छात्रों को पीपीटी के माध्यम से विभागीय जानकारी प्रदान करायी गयी।
इस कार्यक्रम में वि०वि० के डॉ० आर०बी० सिंह, डॉ० प्रताप सिंह, डॉ० पंकज सिंह, डॉ० अमित सिंघल, चेतन्य गुप्ता, अमित कुमार, संतोष कुमार, डॉ० विशाल वशिष्ठ, आमिर, राघवेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार, एडमिशन हैड निशू शर्मा एवं प्रति तोमर आदि के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ