नई दिल्ली।17 वीं ग्रेपलिंग नेशनल चैंपियनशिप में दिल्ली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। रोहतक हरियाणा में आयोजित चैंपियशिप में दिल्ली के रोहित चौहान चिल्ला गांव ने दो प्रतियोगिता में भाग लेते हुए दोनों ही पदक अपने नाम किए। दिल्ली टीम के कोच चंदर पाल के अनुसार रोहित चौहान चिल्ला गांव को ग्रेपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में चुन लिया गया है। जिसका आयोजन उज्बेकिस्तान में किया जाएगा। ग्रेपलिंग जुडो और कुश्ती का एक मिलाजुला खेल है । इस प्रतियोगिता में देशभर की पुरूष और महिलाओं की 20-20 टीमों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया था। दिल्ली टीम ने लडके व लडकियों के अंडर 17 में एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीते। अंडर 20 लडकों में सात पदक अपने नाम किए। जबकि वेटरन स्पर्धा के दोनों ही वर्गो के एक-एक स्वर्ण भी दिल्ली ने जीते ।
0 टिप्पणियाँ