मोनाड विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज द्वारा प्रथम वर्ष के नवीन छात्र एवं छात्राओं के स्वागत हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एन.के. सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल प्रो० डॉ०डी०पी० सिंह, उपकुलपति प्रशासनिक प्रो० योगेश पाल सिंह एवं उपकुलपति एडमिशन रोहित शर्मा अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद कार्यक्रम के संचालक डॉ. सुशील कुमार व डॉ. सुजाता चौधरी ने भावपूर्ण अभिनंदन भाषण दिया। इस मौके पर प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह अपने प्रेरक शब्दों से नवआगन्तुक विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे विद्यार्थी प्रसन्न और प्रेरित हुए। कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद ने नए शैक्षणिक बैच को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को उनके पेशेवर सफर के लिए चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियो से मोनाड विश्वविद्यालय की विरासत को गर्व से आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया। स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज की संकायाध्यक्ष डॉ. सोमा दास ने अपने संबोधन में काम के भविष्य और करियर विकल्पों के बारे में बात की और उन्हें डिजिटल युग के तकनीकी रूप से उन्नत कार्यस्थल के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय में आप महत्वाकांक्षी पेशेवरों के पास अनुसंधान और विकास के गतिशील वातावरण और आपकी रुचि के अन्य आकर्षक क्षेत्रों में शामिल होने के शानदार अवसर हैं। डॉ. सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से कोर्सेज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। जिसमें विश्वविद्यालय की विचारधारा, विजन, मिशन और उद्देश्यों के साथ-साथ विभिन्न विभागों और विषयों की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. उमेश दीक्षित के धन्यवाद ज्ञापन एवं वक्तव्य के साथ समाप्त हुआ। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि आप सभी कड़ी मेहनत और लगन से अपने सपनों को जरूर साकार करेंगे और एक उत्कृष्ट भविष्य की दिशा में अपने कदम बढ़ाऐंगे।
इस कार्यक्रम में डॉ. पंकज कुमार सिंह डॉ. नेहा शर्मा, ममतेश सोलंकी, बबीता माथुर, डॉ. सुजाता चौधरी, डॉ. कविता रानी, डॉ. आशीष गर्ग, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. अमान अहमद, डॉ. शगुफ्ता, रविन्द्र कुमार, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. मुकेश कुमार, रीना सिंह, रुचित राज भटनागर, अमित कौशिक आदि शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र व छात्रायें भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ