ग्रेटर नोएडा।पेरिस में आयोजित पैरालंपिक मे ऊंची कूद मे स्वर्ण पदक लाकर देश का नाम स्वर्णिम अक्षरों मे दर्ज कराने वाले जिला गौतमबुद्ध नगर के होनहार खिलाड़ी प्रवीण कुमार का दिल्ली एयरपोर्ट पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्ही के साथ उनके कोच सतपाल सिंह का भी स्वागत हुआ। जिला गौतम बुद्ध नगर के बिसरख ब्लॉक प्रमुख अप्रीतकौर नागर के प्रतिनिधि के रूप मे उनके सुपुत्र व भाजपा नेता श्यामेन्द्र प्रधान ने सैकड़ो युवाओं के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुँच कर प्रवीण कुमार का स्वागत किया व दिल्ली मे उनके स्वागत में रोड शो का आयोजन किया।भाजपा नेता श्यामेन्द्र प्रधान ने कहा कि पेरिस मे सारी दुनिया के सामने इस खिलाड़ी ने देश के मान को बढ़ाया है। प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ही दिल्ली मे खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रवीण का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद 17 सितंबर को दिल्ली से नोएडा के जेवर तक इनके स्वागत में रोड शो रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ