ग्रेटर नोएडा।मोनाड विश्विविद्यालय में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का दूसरा दिन मंगलवार को आयोजित किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन स्कूल ऑफ फार्मेसी व स्कूल ऑफ लॉ के नवआगंतुक छात्र एवं छात्राओं व अभिभावकों का नए सत्र में स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पाठ्यक्रमों, पाठ्यचर्या और विश्वविद्यालय के नियमों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करना था। इस मौके पर प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल प्रो० (डॉ०) डी०पी० सिंह, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति (एडमिशन) रोहित शर्मा ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वि०वि० के कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद ने कहा कि हमारा मानना है कि प्रत्येक छात्र अपनी पूर्ण क्षमता तक पहुंचने में सक्षम है। कानून से जुड़े सभी लोगों का यह कर्तव्य है कि वे कानून की जानकारी संपूर्ण समाज को उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर स्कूल ऑफ लॉ के संकायाध्यक्ष डॉ० प्रवीन कुमार चौहान ने कहा कि इस कार्यक्रम से वि०वि० की बारीकियां, संसाधनों, कक्षाओं के संचालन के तरीके एवं विश्वविद्यालय के नियम व अन्य विवरणों को समझने में मदद मिलेगी। हम प्रत्येक छात्र को जिम्मेदार शिक्षक और सर्वागींण व्यक्ति के रूप में विकसित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम में विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अमित चौधरी ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों को सलाह दी कि वे अपने पढाई को दबाव में नहीं बल्कि आनंद के साथ करेंगे तो उन्हें कम समय अधिक सफलता प्राप्त होगी। साथ ही उन्होंने विधि विभाग में संचालित होने वाले विविध पाठयक्रमों के बारे में भी विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ फार्मेसी के संकायाध्यक्ष डॉ० अमित सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि बड़े परिणाम छोटी-छोटी चीजों को एक साथ लाने से होते हैं, हर दिन थोड़ी सी प्रगति भी बड़े परिणाम देती है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि जीवन के सभी पहलुओं में सफलता के लिए दिल से काम करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने फार्मासिस्ट होने की जिम्मेदारियों के बारे में बताया क्योंकि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणाली का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने छात्रों को जिम्मेदार और अनुशासित बनने के लिए कहा क्योंकि ये एक सफल पेशेवर होने की कुंजी हैं। सत्र के अंत में सभी छात्रों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सभी प्रतिभागियों को खुशी महसूस हुई। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन दानिश व साजिया ने किया तथा समापन विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० अमित सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।इस कार्यक्रम में डॉ० पंकज कुमार सिंह, डॉ० मनीषा शर्मा, शिप्रा त्यागी, आंकाक्षा चौहान, मूलराज सिंह, अमित शर्मा, रूबि सिंह, संजीव कुमार निमेष, आशीष, अनिल, भानू प्रताप, विनित, सादुल, अमित कुमार, निरपेक्ष तोमर, संजीव एवं अंकित आदि शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र व छात्रायें भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ