-->

पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मेंटेनेंस आफिस गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 17 वे दिन भी लगातार जारी रहा।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन बलराज के नेतृत्व मै पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाह रवैए के विरोध मै पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मेंटेनेंस आफिस गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 17 वे दिन भी लगातार जारी रहा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि सोसायटी निवासियों को अपने हक और अधिकार के लिए गर्मी और बरसात मै सड़क पर पडे हुए 17 दिन बीतने के बाद भी पूरा जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है ना तो प्रशासन सोसायटी निवासियों की समस्याओ का समाधान कराने की कोशिश कर रहा है और ना ही पैरामाउंट बिल्डर अपनी तानाशाह रवैए से बाज आ रहा है आये दिन लगातार सोसायटी मै एनडीएस सुरक्षा कम्पनी की सुरक्षा की लापरवाही की वजह से लगातार सोसायटी के अन्दर कुछ ना कुछ घटना घटित हो रही है भारतीय किसान यूनियन बलराज के यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोसायटी निवासी रामकुमार नागर ने बताया कि 7 सितम्बर को पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी के थ्री बीएचके फ्लैट मै 35से 40 युवक और युवतियाँ मिले वो सोसायटी मै इतने छोटे से मकान मै कैसे और किसकी इजाजत से रह रहे थे जिनकी वजह से सोसायटी का माहोल खराब हो रहा था ये सब एनडीएस सुरक्षा कम्पनी की  लचर सुरक्षा के कारण सोसायटी का माहोल दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है निवासी अपने आपको हर तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे है  इस मामले की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई तिलपता चौकी प्रभारी सोसायटी मै मौके पर पहुँचें और खानापूर्ति की और कहा कि यहाँ से मकान खाली करो और जाओ यह तक जांच नही की गई कि किस मकसद से इतने छोटे मकान मै इतनी बडी संख्या  मै युवक और युवतियाँ क्यों रह रहे थे सुरक्षा कम्पनी पर करवाई होनी चाहिए थी लेकिन सोसायटी निवासियों को  महसूस होता है कि सुरक्षा कम्पनी के मालिक से तिलपता चौकी प्रभारी की कुछ सांठगांठ लगती है जिस कारण एनडीएस सुरक्षा कम्पनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही होती सोसायटी निवासी 17 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं जिसमें सबसे पहली मुख्य मांग एनडीएस सुरक्षा कम्पनी को तत्काल हटाने की है लेकिन कोई समाधान नही हो रहा है जिससे भारतीय किसान यूनियन बलराज और सोसायटी निवासियों का आक्रोश बढता जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि हम शान्तिपूर्ण तरीके से बातचीत से समस्याओ का निस्तारण कराना चहाते थे लेकिन प्रशासन और पैरामाउंट बिल्डर शान्तिपूर्ण तरीके से समाधान करना नही चाहता अब 11 सितम्बर को धरनास्थल पर महापंचायत मै बडा निर्णय लिया जायेगा 11 सितम्बर को माननीय प्रधानमन्त्री जी का  ग्रेटर नोएडा मै आगमन है पूरी महापंचायत माननीय प्रधानमन्त्री जी से मिलकर अपनी समस्याओ से अवगत करायेगें इस अवसर पर आशु चौहान, केपी सिंह, महीपाल सिंह, दीपक नागर, कैप्टन धर्मपाल बैंसला, रत्नाकर सिंह, नवीन भाटी, राहुल भाटी, सोविदंर भाटी, गौरव ठाकुर, एन बी जोशी, दर्पण सिंह, संगठन यूथ प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भडाना, जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी, जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना, सदस्य प्रशान्त खारी खैरपुर आदि किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ