शहीद स्वर्गीय वीरसिंह आर्य की 23 वीं पुण्यतिथि पर छेत्रवासीयों ने किया नमन्

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। गांव  दुजाने के लाल शहीद स्वर्गीय वीरसिंह आर्य की 23 वीं पुण्यतिथि पर इनके आवास पर यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ पर आसपास के गांवों से आए हुए सामाजिक व्यक्तियों ने एवं गांव दुजाना निवासियों ने भी 
यज्ञ में आहुति लगाई । शहीद वीर सिंह आर्य के भाई जितेन्द्र आर्य ने बताया कि 26 जनवरी सन् 2001 में गुजरात के कच्छ मे आये भयंकर भूकंप से गुजरात मे काफी जानमाल का नुकसान हुआ था। गुजरात के लिये राहत सामग्री के रूप में आर्य समाज दुजाना और आर्य समाज गाजियाबाद द्वारा सहायता व सहयोग देने के लिये भाई वीर सिंह आर्य के साथ गांव बम्बावड के महास्य  महेन्द्र आर्य दुजाना गांव के मुकेश नागर एडवोकेट, ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट, राजकुमार आर्य एडवोकेट, जालेन्द्र आर्य भी गुजरात गए थे लेकिन लौटते समय हादसे में भाई  वीरसिंह आर्य s/o चिम्मन सिंह को खो दिया। उनके बलिदान लिए उन्हें आज भी हर वर्ष उनकी शहादत के लिये याद किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments