सांसद डा. महेष शर्मा ने होनेवाले जनसभा के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा जो दिनांक 25 जनवरी 2024 (गुरूवार) को गौतमबुद्धनगर लोकसभा के सिकन्द्राबाद विधानसभा चांदमारी चोला में होने जा रही है उसमें आपसभी ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुने और इसे क्षेत्र के विकास के लिए माननीय प्रधानमंत्री कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात क्षेत्रवासियों को मिलेगी। सबका साथ सबका विकास एवं सबका विष्वास एवं सबका प्रयास की जो परिकल्पना माननीय प्रधानमंत्री जी ने की है वह साकार हो रही है। हमसब कल प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए पहुंचे। सांसद डा. महेष शर्मा जी ने कल होनेवाले जनसभा के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।‘‘सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रम के दौरान दादरी विधानसभा के ग्राम कुडी खेडा, महावड, कल्दा, छिडौली, बम्बावड, आकिलपुर, रजतपुर में ग्रामवासियो के साथ बैठकर संवाद किया। गांवों में हो रहे विकास के बारे में चर्चा की और केन्द्र एवं प्रदेष की योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि पहले के वनिस्पत वर्तमान सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सांसद निधि से भी इस क्षेत्र में विकास कार्य ग्राम कुडीखेडा में लोकार्पण किया एवं जिला पंचायत/ विधायक निधि से भी इस गांवो का विकास हुआ है। हम यह चाहते है कि अभी कुछ कार्य बाकी है उसे भी जल्द से जल्द पूर्ण हों। सांसद जी ने सभी ग्रामवासियों का हृदय से आभार प्रकट किया कि आपसभी ने गांव आगमन पर मेरा जो अभिनंदन स्वागत किया है इससे मैं गांव के सभी का वंदन करता हूँ। आपका आषीर्वाद सदैव ऐसा ही बना रहे। आपके द्वारा जो भी कार्य मुझको बताये जाते है मेरा प्रयास रहता है कि उन विकास कार्यो जल्द से जल्द पूरा कराउं परन्तु जो कार्य रह गये है वह भी पूर्ण होगे। आपकी ताकत एवं आपके वोट से देष एवं प्रदेष के डबल इंजन की सरकार को ताकत मिली जिससे हमसभी कार्य पूर्ण कराने में सक्षम हुये है और आगे भी 2024 में पूनः आपका आषीर्वाद देष में श्री नरेन्द्र मोदी जी को पूनः प्रधानमंत्री बनाने में बहुत बड़ी भूमिका आप सबकी रहेगी। सभी गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ पारदर्षिता से मिलता रहेगा एवं क्षेत्र का विकास और गति से पकडेगा। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक दादरी श्री तेजपाल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चैधरी, नगरपालिका परिषद दादरी चेयरमैन गीता पंडित, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, मौजीराम नागर, मण्डल अध्यक्ष विचित्र तोमर, संदीप शर्मा,  प्रमोद शर्मा, आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments