नींव संस्था ने गांव के निर्धन बच्चो को जूते व ड्रेस बांटकर मकरसंक्रांति का त्योहार मनाया

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता मेरठ।
मेरठ। त्याहारों के इस शुभ अवसर पर आइये हम सब मिलकर जरूरतमंद लोगों के साथ अपनी खुशिया  मनाये । नींव संस्था द्वारा  छज्जुपुर गांव में निर्धन बचो को शिक्षित करने की मुहिम चला रखी है ।वहाँ के शशि प्रभा मेमोरियल पब्लिक स्कूल छाजूपुर परतापुर मेरठ में रोजाना निर्धन बच्चो को शिक्षित करने के लिए नींव संस्था निशुल्क कक्षाएं चलती है। मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर नींव संस्था के द्वारा जरूरतमंद निर्धन बच्चो को ठंड से बचने के लिए स्कूल के जूते व ड्रेस प्रदान की गई। डॉ उपदेश वर्मा ,राष्ट्रीय समन्वयक नींव संस्था ने बच्चो को शिक्षा का महत्व समझाया । ग़ज़िआबाद के प्रोफेसर राकेश राणा जी ने बच्चो को बताया कि कैसे  पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम जी शिक्षा की वजह से ही छोटे से गांव से निकलकर  राष्ट्रपति के पद तक पहुँच पाए।दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देवेंद्र नगर जी ने बच्चो का  मनोबल बढ़ाया । बच्चो ने कविताये व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सभी ने नींव संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो की प्रशंसा की  व आगे भी गांव के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का प्रण लिया। स्कूल के बच्चों के लिए सर्दी के गर्म कपड़ों, जूतों और गर्म पानी की बोतल वितरण हेतु आर्थिक सहयोग के लिए डॉ सुनील भाटी और संदीप भाटी सहित समजशात्र ki शिक्षिका डॉ.भावना जी, सीमा गुप्ता एवं सुनीता सिंह व डॉ राकेश राणा ने सहभागिता की! संस्था सभी का आभार व्यक्त करती है! इस अवसर पर नींव के अध्यक्ष अधिवक्ता हरिदत्त वर्मा जी,  प्राचार्य कुंवरपाल सिंह जी धर्मेंद्र जी, सचिन जी , मनोज जी ,दुर्गेश जी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments