जेवर विधानसभा में ‘‘सांसद डॉ महेश शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।

मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।जेवर विधानसभा में ‘‘सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के तहत ग्राम डेरीन गुजरान, ढाकवाला मुहफाड, ननुआ का राजपुर, अमरपुर दनकौर, ऊँची दनकौर, नवादा, इमलियाका, अटाई, कासना नगर में ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है या नहीं मिल रहा है। वहां पर उपस्थित जनमानस ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ लगभग मिल रहा है। सांसद निधि से भी कुछ गांवों में विकास कार्य किये गये है एवं सी.एस.आर. फण्ड द्वारा भी गांवो में कई विकास कार्य किये जा चुके है। आप सभी का मुझे सदैव आषीर्वाद मिलता रहा है। जेवर विधानसभा के दनकौर मंडल में सांसद निधि से भी कई विकास कार्य जैसे इण्टरलॉकिन्ग व नाली इत्यादि कई कार्य कराये गये है तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी क्षेत्र का विकास हुआ है। जेवर विधानसभा में नोएडा इण्टरनेषनल एयरपोर्ट की नींव माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा रखी गई थी जब मैं नागरिक उड्डयन मंत्रालय में था तभी यह कार्य संभव हो पाया और जेवर में एषिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है जल्द ही इसका शुभ आरंभ भी किया जायेगा। एयरपोर्ट के आने से क्षेत्र का विकास बहुत तेजी से बढ़ा है और युवाओं को रोजगार के भी नये अवसर मिलेंगे। हम सबका सदैव यही प्रयास रहता है कि हम अधिक से अधिक अपने क्षेत्र का विकास करें और यह तभी संभव हुआ जब आपने देष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को लाये और प्रदेष में श्री योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाया। तीसरी बार केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आपसभी के आषीर्वाद से सरकार बनेगी । आपसभी क्षेत्रवासियों को हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करता हूँ। इस कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, पंकज कौषिक, मण्डल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, ओमकार भाटी, अखिलेष नागर, राहुल पंडित, मुनेन्द्र नागर, हरेन्द्र शर्मा, फिरे नागर, फतह नागर, बलबीर प्रधान, षिवम शर्मा, सेवानंद शर्म, अतुल भाटी, सोनू बीडीसी, अजब सिंह मुखिया, अनिल तायल, ठाकुर राजेन्द्र सिंह आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments