संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का खुला पिटारा, डीएम हुईं सख्त, कहा व्यवस्था सुधारिए।

 
भाकियू संघर्ष ने कहा डीएम साहिबा कोलोनाइजर खेल के मैदान के लिए आवंटित भूमि पर कब्जा कर रहे हैं
डीएम ने कहा किसी भी सूरत में सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होने देंगे 
 अधिवक्ताओं ने कहा अधिकारियों की शह पर
प्राईवेट कर्मचारीयों ने लूट खसोट कि धंधा चला रखा है

धौलाना। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक  ने सम्पूर्ण समाधान दिवस दूर दराज के गांवों से पहुचे  फरियादियों की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए ।संपूर्ण समाधान दिवस में जमीनी विवाद से जुड़े सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए।समाधान दिवस में भाकियू संघर्ष के महासचिव शिव कुमार राणा ने तहसील प्रशासन द्वारा पूर्व में मुक्त कराई गई सरकारी भूमि पर पुनः कब्जा करने की शिकायत करते हुए कहा कि कोलोनाइजर खेल के मैदान के लिए आवंटित चार हैक्टेयर भूमि पर कब्जा कर बेचना चाहते हैं। डीएम प्रेरणा शर्मा ने तहसील प्रशासन को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्रवाई की मांग की। सपनावत के ग्रामीणों ने जलभराव की समस्याओं से निजात दिलाने की गुहार लगाई, डीएम ने खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ को मौके पर पहुंच कर स्थिति से अवगत कराने के आदेश दिए।शहीद धाम फाऊंडेशन के संयोजक देवेन्द्र सिंह ने शहीद पार्क के लिए प्रसाशन द्वारा आवंटित दस बीघा जमीन को सुरक्षित रखने के लिए उक्त भूमि की तारबंदी कराने की मांग की।इस दौरान सरकारी कर्मचारियों के आवास हेतु संरक्षित 10 हैक्टेयर भूमि के संरक्षण को लेकर प्रशासन से मांग की गई। शिक्षा विभाग धौलाना के एबीएसए योगेश गुप्ता को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए डीएम ने कड़ी फटकार लगाई।संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे बार एसोसिएशन है से जुड़े अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील न्यायालय में नियोजित वादों में कारवाई ना किए जाने पर डीएम प्रेरणा शर्मा से गुहार लगाई कि  सुविधा शुल्क लेने के उपरांत भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। तहसील में भ्रष्टाचार की हद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। संबंधित अधिकारियों की शह पर
प्राईवेट कर्मचारीयों ने लूट खसोट कि धंधा चला रखा है। वाद दायर करने के सालों बीत जाने पर भी किसी भी पक्ष में आदेश नहीं किए जाते हैं। जिसके चलते वादकारियों का विधिक सेवा से विश्वास उठता जा रहा है।संपूर्ण समाधान दिवस में 34 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी अभिषेक वर्मा, एसडीएम धौलाना संतोष उपाध्याय, एसडीएम न्यायिक शुभम श्री वास्तव, एसडीएम प्रशिक्षु अनुराधा सिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार, क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जितेन्द्र शर्मा सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments