टाण्डा में आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम विशेष संवाददाता मसूद हक्कानी अम्बेडकर नगर।अम्बेडकर नगर।‌ आस्था का लोक महापर्व धूमधाम से मनाया टाण्डा की प्रसिद्ध हनुमानगढ़ मंदिर घाट पर महिलाओं ने छठ मैइया गंगा मैइया की पूजा अर्चना के साथ सूर्य महादेव की उपासना की गई प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी मौके खूद एस डी एम टाण्डा कोतवाल टाण्डा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे हनुमान गढ़ी घाट की साफ सफाई व देखरेख में नगरपालिका टाण्डा व क्षेत्रीय सभासद राकेश गुप्ता का सराहनीय कार्य रहा 
इस बार छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से हुई. छठ के इस महापर्व की शुरुआत नहाय  खाय से होती है और दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन अर्घ्य और चौथा दिन पारण दिया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन व्रती महिलाएं छठ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं शाम को किसी नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं ये अर्घ्य पानी में दूध डालकर दिया जाता है. सूर्यास्त के समय व्रती महिला के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे  साथ ही इस दिन इस दिन बांस से बनी टोकरी जिसे लोक भाषा में सूप कहा जाता है उसमें फल, ठेकुआ, गन्ना, नारियल, फूल, चावल के लड्डू, मूली, कंदमूल आदि रखकर पूजा की जाती है

Post a Comment

0 Comments