मतदान केन्द्रों पर मतदाता पंजीकरण का कार्य जोरों पर 26नवंबर 2-3दिसबर को भी होगा पंजीकरण

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता मसूद हक्कानी अम्बेडकर नगर। 
अम्बेडकर नगर। टाण्डा में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2024 के अभियान के तहत आज 25 नवंबर को जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर बीएल ओ ने मतदाता पंजीकरण किया वही टाण्डा आर्यकन्या इंटर कॉलेज में सिकंदराबाद सेक्टर बूथ संख्या 72 से बूथ संख्या 86के बी एल ओ सतीष गुप्ता राजीव कुमार मनीष कुमार शुहैल आदि व टाण्डा लेखपाल छोटे लाल भी उपस्थित रहे वही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवक युवती ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाया नये मतदाता बनने के फ़ार्म-6 के माध्यम से आवेदन किया गया मतदाता सूची में यदि मृतक का नाम दर्ज है तो उनके नाम को निकलवाने के लिए फॉर्म नंबर 7 शिफ्टेड मतदाता या जिनका नाम मतदाता सूची में पहले से कहीं है और अब वह किसी अन्य शहर व विधानसभा व पोलिंग बूथ पर वोटर बनना चाहते हैं तो फ़ार्म -8 भरकर आवेदन करें समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव परवेज़ अख्तर एडवोकेट ने कहा कि जो भी आज अपना नाम जुड़वाने में आवेदन फार्म नही भर पाएं है वह कल 26 नवंबर और 2-3 दिसंबर को मतदाता के रुप में अपना नाम पंजीकृत कराएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भागीदारी बने वही पूर्व समाजवादी पार्टी पूर्व जिला सचिव मुजीब सोनू व समाजवादी पार्टी सिकंदराबाद सेक्टर अध्यक्ष व सपा जिला सचिव इसरार अहमद नगरपालिका सभासद वार्ड नं 20 नवाब साबरी उपस्थित रहे वही नगरपालिका मतदान केंद्र बूथ संख्या 112-113-114 पर बीएलओ महेंद्र लाल व शकील अहमद ने मतदाता पंजीकरण फार्म भरवाने का कार्य किया

Post a Comment

0 Comments