रविवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली में उमड़ा जनसैलाब

रामानंद तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।

नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर​ किया जा रहा आंदोलन रविवार को विकराल रुप धारण कर गया। दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलनकारी लोगों की इतनी भीड़ का अंदाजा न तो केंद्र की भाजपा सरकार को था और न ही दिल्ली सरकार को। दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलनकारियों की इस भीड़ ने अन्ना हजारे आंदोलन की याद दिला दी। खास बात यह है कि पुरानी पेंशन बहाली के इस आंदोलन को कई बड़े नेताओं ने अपना समर्थन दिया है।आप को बता दे कि पिछले काफी समय से देशभर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। अलग अलग राज्यों में अलग अलग संगठनों द्वारा इस आंदोलन को चलाया जा रहा है। इस आंदोलन को रिटायर हो चुके कर्मचारी भी चला रहे हैं और वो कर्मचारी भी आंदोलन कर रहे हैं, जो हाल फिलहाल किसी न किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। रविवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली में जो जनसैलाब उमड़ा उसने दिल्ली की तमाम व्यवस्थाओं को चौपट कर दिया। दिल्ली की हर सड़क पर केवल आंदोलनकारी ही नजर आ रहे हैं। इस आंदोलन के तहत दिल्ली के रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में देशभर के लोगों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments