विशाल नागर ने नेपाल में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम किया रोशन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ मंडल सचिव राकेश नागर ने बताया कि विशाल नागर ने नेपाल की धरती पर अपनी मजबूती दिखायी। विशाल नागर पिता नरेश नागर ने बताया कि विशाल नागर ने नेपाल में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया । ताइक्वांडो चैंपियनशिप कोच समरेंद्र ठाकुर भतीजे विशाल नागर दोनों को बहुत-बहुत बधाई आप दोनों ने पूरे देश में अपना परचम लहराया है‌। नेपाल में आए 12 देशों के करीब 2000 से अधिक खिलाड़ियों ने खेलों में भाग लिया। जिसमें विशाल नागर ने 74 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विशाल नागर पहली फाइट श्रीलंका से हुई जिसमें विशाल नागर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। दूसरी फाइट बांग्लादेश से हुई जिसमें विशाल नागर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया फाइनल मैच विशाल नागर का नेपाल पुलिस से हुआ जिसमें विशाल नागर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कल सुबह 9 बजे सेक्टर पी 3 के गेट नम्बर 1 पर विशाल नागर का स्वागत करेगे आप सभी अपना आशीर्वाद देने अवश्य पहुँचे।

Comments

Popular posts from this blog

अमन भाटी खुद है इसके लेखक निर्माता,निर्देशक है।

पाप घटे हरि के गुण गाये से

जीबीयू के शिक्षकों को शोध हेतु भारत सरकार का आईसीएसएसआर फैलोशिप मिला।