आयुष्मान कार्ड बनने हुए प्रारंभ। कर्मवीर नागर

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर व।
दादरी। पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिसरख कर्मवीर नागर ने विशेष सूचना देते हुए बताया कि आप सभी को अति महत्त्वपूर्ण सूचना की जानकारी दी जाती है कि अगर किसी के राशन कार्ड में छह लोगों के नाम अंकित हैं तो उनको सरकार आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दे रही है। भले ही राशन कार्ड किसी भी श्रेणी का हो। आयुष्मान कार्ड बनने प्रारंभ हो गए हैं। आयुष्मान योजना के तहत किसी भी बीमारी का ₹5 लाख तक का इलाज सभी बड़े अस्पतालों में फ्री होगा। कृपया अपने-अपने राशन कार्ड तत्काल चेक करें और योजना का लाभ उठायें।

Comments

Popular posts from this blog

अमन भाटी खुद है इसके लेखक निर्माता,निर्देशक है।

पाप घटे हरि के गुण गाये से

जीबीयू के शिक्षकों को शोध हेतु भारत सरकार का आईसीएसएसआर फैलोशिप मिला।