वकीलों ने फूंका यूपी सरकार का पुतला !

मसूद हक्कानी विशेष संवाददाता‌ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स अम्बेडकर नगर।
अकबरपुर/अम्बेडकर नगर : अम्बेडकर नगर बार एसोसिएशन द्वारा यूपी सरकार का पुतला फूंका कर प्रदर्शन किया हापुड़ घटना को लेकर वकीलों में काफी आक्रोश है। बता दें हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ वकीलों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी में आज भी वकीलों की हड़ताल जारी रही. हापुड़ लाठी चार्ज मामले में राज्य सरकार की निष्क्रियता के चलते वकील और भी ज्यादा गुस्से में है. इससे पहले वकीलों को बुधवार को फिर से काम शुरू करना था, लेकिन मंगलवार रात को बार काउंसिल (Bar Council) की बैठक हुई, जिसमें एक बार फिर से दो दिनों 13 और 14 सितंबर को भी हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया गया स्टेट बार काउंसिल, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है कि हापुड़ लाठीचार्ज को लेकर शासन, प्रशासन की ओर से बार काउंसिल और अधिवक्ताओं की मांग पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसको लेकर बार काउंसिल के सदस्यों की आपात बैठक मंगलवार की रात हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से दिनांक 13, 14 सितंबर, 2023 को हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया गया है. जिसकी वजह से आज भी न्यायिक कामकाज ठप रहा बार काउंसिल की बैठक में हुए फैसले के मुताबिक वकीलों ने 13 सितंबर को भी कोई न्यायिक काम नहीं किया था. वहीं आज 14 सितंबर को अधिवक्ता शांतिपूर्ण ढंग से सरकार का पुतला न्यायालय परिसर में फूंका। बैठक में यह निर्णय भी किया गया कि 17 सितंबर को बार काउंसिल के परिसर में प्रदेश के समस्त बार संघों के अध्यक्षों या मंत्री का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष या मंत्री अपना लिखित कथन लेकर आएंगे और सम्मेलन में किए गए निर्णय के अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगा।प्रदर्शन में अम्बेडकर नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट संजय कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट देव प्रकाश पांडे सचिव मंत्री एडवोकेट हरगोविंद यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट बृजेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष एडवोकेट अवनीश कुमार पांडेय एडवोकेट अमर सिंह सहसचिव एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय एडवोकेट दिलीप कुमार एडवोकेट चित्रांस अमित एडवोकेट परवेज़ अख्तर इदरीसी एडवोकेट सत्यमानव एडवोकेट सुमन प्रेमलता एडवोकेट पूजा एडवोकेट मनोज कुमार एडवोकेट योगेंद्र सिंह एडवोकेट कपिल देव एडवोकेट इंद्रमणि एडवोकेट रामचंद्र आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments