ग्रेटर नोएडा में ज़हरीले सांपो के अड्डे बने बंद कम्प्लीशन प्लाट !

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा।‌ मनीष भाटी बी.डी.सी.‌उपाध्यक्ष, आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 ने बताया कि हमारे सैक्टर डेल्टा-2 में निकल रहे है ज़हरीले सांप, घटना है कि k-115 के मकान मलिक महेश अग्रवाल के मकान में कुछ दिन पहले भी सूचना मिली थी की एक ज़हरीला सांप घुस आया है। वन विभाग की टीम को बुलाके देखा गया था उस समय नहीं मिला। आज फिर उसी घर में मिला जिसको महेश अग्रवाल  ने परिवार वालो को सलामत रखने के लिए जोखिम भरा कदम उठाया ज़हरीले साप को अपनी ज़िन्दगी की परवाह किए बिना ही उसको पकड़कर पिलिथिन में पकड़कर सेक्टर डेल्टा-2 के बाहर फेंक दिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व वन विभाग सैक्टर डेल्टा-2 में निरीक्षण करे की बंद कम्प्लीशनो में ज़हरीले सांपो के अड्डे बने हुए है।

Comments

Popular posts from this blog

अमन भाटी खुद है इसके लेखक निर्माता,निर्देशक है।

पाप घटे हरि के गुण गाये से

जीबीयू के शिक्षकों को शोध हेतु भारत सरकार का आईसीएसएसआर फैलोशिप मिला।