डी पी सिंह बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता बुढ़ाना
मुजफ्फरनगर ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आई आशा संगिनी साथियों को ट्रेनिंग दी गई इस ट्रेनिंग को महबूब हसन बी एम सी और बुशरा खान ने ट्रेनिंग दी । महबूब हसन ने बताया कि हम इनकी क्षमता का विकास करना चाहते हैं । जिससे यह फील्ड में अच्छा सुपरविजन करें फील्ड में जो चैलेंज आ रहे हैं एक टूल के माध्यम से सिखाने का प्रयास किया जा रहा है । आपने बताया कि फील्ड में परिवार अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है । वैक्सीनेशन लेने में दिक्कत आ रही है । सरकार का एक आई एम .आई प्रोग्राम चल रहा है जो हमारी 12 जानलेवा बीमारी है उन बीमारियों से बच्चा सुरक्षित रहे । हम आई एम आई के द्वारा घर पर जाकर जागरूक करते हैं जो हमारी संगिनी बहने आई है वह हमारी आशाओं बहनों को सिखाएंगी । इस दौरान इस मौके पर मोबाइलाईजेशन मित्रों में मनोज अफसाना आसमा ज्योति आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ