Posts

Showing posts from June, 2023

विधानसभा अध्य्क्ष बनने पर संकल्प संस्था ने किया सम्मानित

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर   गौतम बुध नगर आज सामाजिक संस्था संकल्प फाउंडेशन ने युवा नेता व ग़ाज़ियाबाद के एम एम एच् कॉलेज के छात्र संघ के अध्य्क्ष रहे सादोपुर गाँव के निवासी रोहित मत्ते गुर्जर को समाजवादी पार्टी का दादरी विधानसभा अध्य्क्ष बनाये जाने पर उनके कार्यालय पर जाकर सम्मानित किया। संकल्प संस्था के संस्थापक व अध्य्क्ष भूपेन्द्र नागर ने बताया कि रोहित हमेशा क्षेत्र के युवाओं के हकों व अधिकारों के लिए संघर्ष करते है। उनके द्वारा दादरी क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों मे लगे छात्रों के लिए एक पुस्तकालय की स्थापना की गयी जिससे क्षेत्र के हजारों युवा लाभान्वित हो रहे है। इसके साथ ही जारचा क्षेत्र में एन टी पी सी परिसर मे संचालित केंद्रीय विद्यालय को बंद करने पर आंदोलन कर विद्यालय को पुनः शुरू कराया जिससे क्षेत्र के हज़ारों छात्रों को लाभ हुआ। शिक्षा व समाज के विकास हेतु उनके द्वारा किये कार्यो के लिए संकल्प संस्था ने उनको पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया व विधानसभा अध्य्क्ष बनने पर सुभकामनाये दी।इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक

संदेश ने चलाया प्लास्टिक प्रबन्धन अभियान।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कचरा प्रबंधन के लिए नो प्लास्टिक अभियान चला रही है।  संस्था के परियोजना समन्वयक संजीव भारद्वाज ने लोगों को अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के हर तरह से नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। हर व्यक्ति पॉलीथिन का उपयोग करके उसे फेंक देते हैं जिसे आवारा पशु खा लेते है जोकि उनके स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक होती हैं। प्लास्टिक मिट्टी में भी नही गल पाती यदि इसे जलाया जाये तो वह वायु को प्रदूषित करती हैं। संदेश संस्था द्वारा तय किया गया कि गांववासियों के सहयोग से घर-घर जाकर प्लास्टिक की इकट्ठा किया जायेगा तथा उससे नया उत्पाद बनाकर गाँव मे ही इस्तेमाल किया जाएगा। जो व्यक्ति प्लास्टिक एकत्रित करने में सहयोग करेगा उसे संस्था द्वारा कपड़े का बैंग दिया जायेगा।  संदेश की सचिव पूनम परिहार ने बताया कि संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर यह कार्य किया जायेगा। इसे पहले चरण में पाँच गाँवों में किया जा जिसकी शुरुआत आज नन्दपुर गाँव

श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट बिसरख धाम में आप सभी भक्तों का हार्दिक स्वागत है।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर पवित्र दिन बुद्धवार तिथि दौज दिनांक 05/07/2023 को बाबा मोहन राम जी की पवित्र दौज एवम् गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में,श्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट बिसरख धाम में,पूज्य गुरुदेव एवम् बाबा मोहन राम जी की असीम अनुकम्पा से संयुक्त आयोजन एवम् भंडारा किया जा रहा है।आप सभी भक्त सावन माह की पवित्र दौज एवम् गुरुपर्णिमा के इस आयोजन में आप सहभागी बन सकते है।गुरूपर्णिमा एवं बाबा की दौज का पवित्र पर्व एक साथ दौज में ही मनाया जाएगा। आप भी गुरुपर्णिमा का पवित्र पर्व 5 जुलाई 2023 को दौज में ही मनायें एवम् गुरु दीक्षा,गुरु मंत्र,प्राप्त सकते है।श्रद्धा अनुसार गुरु चरणों में गुरु दक्षिणा,वस्त्र,मिष्ठान, पुष्प आदि समर्पित कर गुरुदेव जी का परम् आशीर्वाद प्राप्त कर धर्म लाभ प्राप्त करें । दौज़ वाले दिन दोनों पर्व इसलिए मनायें जा रहे है जिससे की भक्तों की दो बार यात्रा ना हों।

भाकियू अंबावता संगठन ने कोट चौकी प्रभारी नियुक्त होने पर किया सम्मानित,,

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर दादरी थाना के अंतर्गत आने वाली कोर्ट चौकी पर कोर्ट चौकी का पदभार संभालने पर यशपाल शर्मा को भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने उनको मिठाई खिलाकर पेन डायरी पगड़ी बांध कर उनका स्वागत किया क्योंकि वह एक ईमानदार पुलिस वाले के रूप में जाने जाते हैं और उनको किसानों और बेसहारा गरीब मजदूर लोगों की बात को लेकर अवगत कराया किसी के साथ भी कोई भी दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए दोषी को सजा मिलनी चाहिए निर्दोष को न्याय मिलना चाहिए जिसमें कोर्ट चौकी इंचार्ज यशपाल शर्मा जी का कहना है कि किसी के साथ भी कोई भी भेदभाव नहीं किया जाएगा किसान और बेसहारा मजदूर लोगों की बात को ध्यानपूर्वक सुना जाएगा यह मैं आपको स्वस्थ और विश्वास दिलाता हूं बधाई देने के दौरान किसान नेता राजकुमार रूपबास तहसील अध्यक्ष दादरी अंबावता संगठन सतवीर धामा मुन्ना बजरंगी सोनवीर आदि पुलिसकर्मी पदाधिकारी मौजूद थे

गांव बादलपुर में हल्की बारिश में ही बाढ़ जैसी स्थिति प्राधिकरण के दावों की खुली पोल गांव बादलपुर का ड्रेन सिस्टम फेल

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि आज मानसून की पहली हल्की बारिश में ही प्राधिकरण के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल गई और हल्की सी बारिश में ही बाढ़ जैसी स्थिति गांव के मुख्य रास्तों पर गलियों में बन गई जिससे कि रह रहे निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कोई भी निवासी पैदल निकल नहीं सकता यह स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि गांव के अंदर जो ड्रेन सिस्टम है वह बिल्कुल फेल है पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है पूर्व मुख्यमंत्री का गांव होने के बावजूद भी गांव वासियों को इन सभी दिक्कतों से सामना करना पड़ रहा है प्राधिकरण के अधिकारी और ठेकेदार बेखबर है बार-बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है अगर जल्द ही पानी निकासी की ड्रेन सिस्टम सही नहीं किया गया तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले एक बड़ा आंदोलन गांव वासी करेंगे प्राधिकरण के खिलाफ जिसकी जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की होगी

17वां भारतीय फैशन ज्वैलरी और एक्सेसरीज़ शो, 200 प्रदर्शकों को दुनिया भर के खरीदारों के साथ आमने-सामने लाने के बाद संपन्न हुआ

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  तीन दिवसीय आयोजन क्रेताओं-विक्रेताओं की बातचीत, क्षेत्रीय डिस्प्ले, रैंप शो, पुरस्कार और सम्मान समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न ग्रेटर नोएडा दिल्ली-एनसीआर- 28 जून, 2023 – "2030 तक हस्तशिल्प निर्यात में तीन गुना बढ़ोतरी हासिल के हमारे लक्ष्य 'तीन गुना, तीस तक'- को पाने की दिशा में प्रत्येक शो के साथ हम एक प्रगतिशील कदम आगे बढ़ाते हुए भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र को और अधिक टिकाऊ और उत्पादक बनाने की ओर बढ़ रहे हैंI कारीगरों के साथ ही उत्पादन की आधारभूत संरचनाओं के विस्तार, कम समय में ऑर्डर लेने से डिलिवरी करने और पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ प्रक्रियाओं के साथ हम आईएचजीएफ दिल्ली फेयर और आईएफजेएस जैसे प्रमुख बिजनेस प्लेटफॉर्म पर अपने खरीदारों से अधिक बिजनेस पाने में सक्षम होंगेI हमारी रणनीति अपने विशिष्ट उत्पादों के साथ आगे बढ़ने और हमारे ग्राहकों को उनके साथ बढ़ने में मदद करने की होगीI हम अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए अपने चुनिंदा उत्पादों की ब्रांडिंग पर भी ध्यान देंगे"I आईएफजेएस का यह संस्क

सरकार के साथ ट्रेड यूनियन नेताओं की हुई बैठक- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर   गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश सरकार के श्रमिकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श के लिए माननीय श्रम मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अनिल राजभर की अध्यक्षता में एवं प्रमुख सचिव, श्रमायुक्त व क्षेत्रीय अपर श्रमायुक्त/ उप श्रम आयुक्त आदि की उपस्थिति में 28 जून 2023 को नवीन भवन स्थित तिलक हॉल उत्तर प्रदेश सचिवालय लखनऊ में श्रमिक संगठनों के साथ वार्ता हुई। वार्ता में नोएडा संयुक्त ट्रेड यूनियन्स मोर्चा गौतम बुध नगर द्वारा श्रम मंत्री को एचएमएस के नेता आरपी सिंह चौहान, सीआईटीयू के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, यूटीयूसी के नेता सुधीर त्यागी, एटक के नेता मोहम्मद नईम, ऐक्टू के नेता अमर सिंह, एल पी एफ के नेता आरएन सिंह, टीयूसीआई के नेता उदय चंद्र झा द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन श्रम मंत्री को देकर मांग किया गया कि लंबे समय से प्रदेश के मजदूरों का वेज रिवीजन नहीं हुआ बढ़ती महंगाई के मद्देनजर व श्रमिक हित में इंजीनियरिंग वेज बोर्ड और सामान्य वर्ग के श्रमिकों का वेतन अति शीघ्र बढ़ाया जाना आवश्यक है। एनसीआर में लगने वाले उत्तर प्रदेश के जिलों में न्

फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ के पदाधिकारी बिजली चोरी के गलत नोटिसो को समाप्त करने के लिए एन०पी ०सी ०एल के उपाध्यक्ष से मिले

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा, दिनाँक 28/06/2023  को फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा की कमेटी के पदाधिकारी सेक्टर की आर०डब्ल्यू०ऐज़ को बिजली चोरी के गलत नोटिसो को समाप्त करने के लिए एन०पी ०सी ०एल के उपाध्यक्ष सारनाथ गांगुली से मिले और एक 3 सूत्रीय ज्ञापन उनको सौपा जिसमे गलत प्रकार से भेजे गए बिजली चोरी के नोटिसों को 15 दिन में वापिस लेने , सेक्टरों की बिजली कटौती समाप्त करने व खुले केबलों को ढकने व बरसात के दिनों में सुरक्षा मानकों को पूर्ण करने व एन०पी ०सी०एल में शिकायतो व आवेदनों का समाधान सिटीजन चार्टर व्यवस्था के तहत किया जाए । समस्त वार्ता के उपरांत श्री सारनाथ गांगुली ने उपरोक्त मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है और जल्द एक बड़ी बैठक फेडरेशन के साथ करना सुनिश्चित किया है जिसमे आर०डब्ल्यू०ए व एन०पी०सी०एल के मध्य ओर मजबूत समन्वय बन सके। मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर,महासचिव दीपक कुमार भाटी, नीरज कौशिक, आदित्य भाटी, सुभाष भाटी, जितेंद्र मावी, देवराज नागर, ऋषिपाल भाटी धर्मेंद्र, जितेंद्र भाटी, मनोज नागर, सं

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के ग्राम अट्टा गुजरान में ई-लाइब्रेरी हेतु बिल्डिंग का किया गया शिलानियाश

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के ग्राम अट्टा गुजरान में ई-लाइब्रेरी हेतु बिल्डिंग का शिलानियाश किया गया। इस लाइब्रेरी का निर्माण अट्टा गुजरान में स्थित प्राइमरी पाठशाला में प्रांगण में करवाया जा रहा हैं। इस लाइब्रेरी का संचालन ग्राम पाठशाला ग्रुप द्वारा किया जायेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा घोषणा की गये की यह लाइब्रेरी प्राधिकरण की आउट संभवतः नोएडा क्षेत्र की पहली ई-लाइब्रेरी होगी। प्राधिकरण द्वारा इस लाइब्रेरी में 50 कंप्यूटर तथा 20 टेबलेट्स लगाये जाएँगे। इस लाइब्रेरी में ई फाइल/बुक संबंधित छात्रों को इशू की जायेंगी। ग्राम के इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने प्राइमरी पाठशाला  के साथ साथ गोदाम बनाये जाने की माँग की गयी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा ग्राम अट्टा गुजरान में प्राइमरी पाठशाला के उच्चीकरण व मरम्मत आदि कार्यों के अतिरिक्त कक्ष बनाने, बालिका विद्यालय, ई-लाइब्रेरी, गोदाम, खेल का मैदान, पार्

डॉ. राकेश कुमार ने मुख्य संरक्षक की भूमिका अपनाई - हस्तशिल्प निर्यात को 2030 तक तीन गुना करने का लक्ष्य

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर - 28 जून'2023 - ईपीसीएच के अध्यक्ष श्री दिलीप बैद ने बताया कि डॉ. राकेश कुमार ने मुख्य संरक्षक  (चीफ मेंटर) की भूमिका अपनाई और इस विषय पर अपने विशाल अनुभव और ज्ञान के साथ हस्तशिल्प क्षेत्र का मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे। महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने और सेवा में निर्धारित आयु पूरी करने के बाद अप्रैल 2023 में अपना इस्तीफा दे दिया था।आगे विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, ईपीसीएच के हमारे जयपुर घोषणापत्र के अनुसार "तीन गुना तीस तक" का जनादेश हम में से प्रत्येक के प्रयासों के बिना हासिल नहीं किया जा सकता है। डॉ. राकेश कुमार के जबरदस्त योगदान को देखते हुए, "तीन गुण तीस तक" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, डॉ. राकेश कुमार का मार्गदर्शन और दूरदर्शिता बहुत मददगार होगी, जिसके बिना लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा।संपूर्ण हस्तशिल्प निर्यातक बिरादरी और प्रशासन समिति ने डॉ. कुमार से ईपीसीएच के मुख्य संरक्षक (चीफ मेंटर) की भूमिका में महानिदेशक बने रहने का अ

ग्राम अट्टा गुजरान में ई-लाइब्रेरी हेतु बिल्डिंग का शिलानियाश किया गया।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा आज यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के ग्राम अट्टा गुजरान में ई-लाइब्रेरी हेतु बिल्डिंग का शिलानियाश किया गया। इस लाइब्रेरी का निर्माण अट्टा गुजरान में स्थित प्राइमरी पाठशाला में प्रांगण में करवाया जा रहा हैं। इस लाइब्रेरी का संचालन ग्राम पाठशाला ग्रुप द्वारा किया जायेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा घोषणा की गये की यह लाइब्रेरी प्राधिकरण की आउट संभवतः नोएडा क्षेत्र की पहली ई-लाइब्रेरी होगी। प्राधिकरण द्वारा इस लाइब्रेरी में 50 कंप्यूटर तथा 20 टेबलेट्स लगाये जाएँगे। इस लाइब्रेरी में ई फाइल/बुक संबंधित छात्रों को इशू की जायेंगी। ग्राम के इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने प्राइमरी पाठशाला  के साथ साथ गोदाम बनाये जाने की माँग की गयी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा ग्राम अट्टा गुजरान में प्राइमरी पाठशाला के उच्चीकरण व मरम्मत आदि कार्यों, अतिरिक्त कक्ष बनाने, बालिका विद्यालय, ई-लाइब्रेरी, गोदाम, खेल का मैदान, पार्क व एक नया पंचायत बनाने पर आने वाला

बिजली कटौती के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  दादरी:- बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने दादरी नगर और आसपास के क्षेत्र में की जा रही अत्यधिक कटौती को लेकर दादरी तहसील पर प्रदर्शन किया और बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से कराने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दादरी में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को यथावत लगवाने के लिए भी एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर  ने कहा कि पिछले बीस दिन से अधिक समय से दादरी नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली 24 घंटे में से केवल 4-5 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। ओवर लोड के चलते ट्रांसफार्मर फूँक रहे है, जिससे आपूर्ति बाधित हो रही है। दादरी नगर में विधुत केबल बहुत पुरानी होने के कारण जर्जर स्थिति में जिससे आये दिन केबल में आग लग जाती है, ऐसे में नगर में बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार मनमानी तरीके से बिजली के बिल वसूल कर रही है, फिर भी लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। भाजपा सरक

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी मे मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेलन किलर डे मनाया गया।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर हेलेन एडम्स केलर (27 जून 1880 - 1 जून 1968) एक अमेरिकी लेखक, राजनीतिक कार्यकर्ता और आचार्य थीं। वह कला स्नातक की उपाधि अर्जित करने वाली पहली बधिर और दृष्टिहीन महिला थी।  बधिर और दृष्टिहीन क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए यह दिवस मनाया जाता है।हेलेन की चमत्कार कर देने वाले कहानी ने अनेक फिल्मकारों को आकर्षित किया। एक ऐसी ही फिल्म की स्क्रीनिंग (प्रासारण) यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग मे  किया गया। इस दिन के उपलक्ष्य मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमे विभाग के सभी छात्र छात्राएं एवं संकाय सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की  अधिष्ठाता  प्रोफेसर बंदना पाण्डेय एंव गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आर के सिंहा के द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित किया गया और विकलांगता के बावजूद हेलन के महान योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम के अंत मे विभाग के अध्यक्ष डा आनन्द प्राप्ताप सिंह एव विभाग के क्षात्र क्षात्राओ के द्वारा कुलपति महोदय को हेलन किलर की आत्म कथा

सफल क्रेता-विक्रेता संवाद और स्टाइलिश-ट्रेंडी सेलेक्शन को दर्शाते रैंप शो बने आयोजन के दूसरे दिन की मुख्य विशेषता – आईएफजेएस’23

Image
उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ "हाऊ टु स्टार्ट एक्सपोर्ट बिजनेस एंड एक्सप्लोर एक्सपोर्ट ऑपरच्यूनिटी” पर व्यावहारिक सेमिनार का आयोजन मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  ग्रेटर नोएडा/दिल्ली-एनसीआर - 27 जून 2023 - इंडियन फैशन ज्वैलरी एंड एक्सेसरीज़ शो (आईएफजेएस) ने पहले दो दिनों में ही गति पकड़ ली है। लगभग 200 प्रदर्शकों, कारीगरों और खरीदारों ने इस व्यापार मंच के अवसर का उपयोग अपने सर्वोत्तम लाभ के लिए किया। इस अवसर पर दोनों ही पक्षों को काफी कुछ सीखने को मिला। आयोजन के दूसरे दिन कई उत्पादों के साथ रैंप प्रस्तुतियाँ हुईं। इसके अलावा आयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और भारत सरकार के अतिथियों ने हिस्सा लिया। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री आर के वर्मा ने खरीदारों और विजिटर आगंतुक के बारे में सूचित किया कि,"पहली बार आने वाले आगंतुक वातावरण और केंद्रित प्रदर्शन और प्रस्तुतियों से बहुत खुश नज़र आए। कई लोग वर्षों से आईएफजेएस में अपनी प्राथमिकताओं के हिसाब से सोर्सिंग के लिए निर्माताओं से मिल रही प्रतिक्रिय

आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रतिबंधित औषधियों के खिलाफ अभियान।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर   गौतम बुध नगर आयुर्वेद विभाग जनपद गौतम बुध नगर द्वारा प्रतिबंधित औषधि मुनक्का वटी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया स्कूल कॉलेज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर यह अभियान चलाया गया जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि आगे भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा

CML कम्प्यूटर सेंटर बिलासपुर पर हुई कंप्यूटर परीक्षा, विजेताओं को संजय भैया ने किया सम्मानित

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। CML कम्प्यूटर सेंटर बिलासपुर पर हुई  कंप्यूटर परीक्षा, विजेताओं को बिलासपुर चेयरमैन लता सिंह के पति संजय भैया ने किया सम्मानित. ग्रेटर नोएडा, CML कम्प्यूटर सेंटर बिलासपुर पर सोमवार को कंप्यूटर प्रतियोगिता आयोजित की गई कंप्यूटर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय छात्रों को बिलासपुर के चेयरमैन लता सिंह के पति संजय भैया ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस प्रतियोगिता में प्रथम राजीव भाटी दूसरे स्थान पर रोहित तथा तीसरे नम्बर पर तुषार प्रजापति का रहा लड़कियों में पहला स्थान ख़ुशी तथा दूसरा पलक का रहा। इस मौके पर संजय भैया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं बस उन्हें संवारने की जरूरत है उन्होंने कहा कि आज का युग कंप्यूटर का युग है और डिजिटल युग है और सही मायने में आज डिजिटल युग है और सब चीज ऑनलाइन उपलब्ध है तो ऐसे में कंप्यूटर शिक्षा बहुत जरूरी है जिससे डिजिटल युग में युवाओं को कोई दिक्कत न हो इन्स्टिटूट संचालक अरुण नागर ने बताया कि इस तरह के परीक्षा प्रतिमाह आयोजित की जाएगी इससे बच्चों का हौसला

17वें भारतीय फैशन ज्वैलरी और एक्सेसरीज़ शो का उद्घाटन किया।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर श्री पीयूष गोयल, माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री, भारत सरकार ने गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा की उपस्थिति में 17वें भारतीय फैशन ज्वैलरी और एक्सेसरीज़ शो का उद्घाटन किया।सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार समारोह में सराहनीय उत्पाद प्रस्तुति के लिए प्रदर्शकों को सम्मानित किया गया। पहला दिन उत्साहपूर्ण व्यवसाय के साथ ही खरीदारों और प्रदर्शकों के लिए एक नेटवर्किंग शाम के साथ समाप्त हुआ।ग्रेटर नोएडा/दिल्ली-एनसीआर - 26 जून, 2023 - भारत सरकार में माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज एक शानदार समारोह में 69वें इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट (आईआईजीएफ) के साथ-साथ आयोजित होने वाले इंडियन फैशन ज्वैलरी एंड एक्सेसरीज शो- आईआईजीएफ के 17वें संस्करण का उद्घाटन किया। ये दोनों आयोजन इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर में आयोजित किए जा रहे हैं। आईआईजीएफ

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित फार्मूला वन रेस ट्रैक उत्तर प्रदेश सरकार के आईआईडीसी श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा बुद्धा इंटरनेशनल सर्कट का दोरा किया गया।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित फार्मूला वन रेस ट्रैक में आगामी सितंबर 2023 में होने वाली मोटो जीपी रेस के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के आईआईडीसी श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा बुद्धा इंटरनेशनल सर्कट का दोरा किया गया। सबसे पहले जेपी एसोसिएट्स के  चेयरमैन श्री मनोज गौड़ द्वारा आईआईदसी महोदय तथा डॉ अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण का स्वागत किया गया। जेपी ग्रुप द्वारा तत्पश्चात् फार्मूला वन रेस ट्रैक से संबंधित जानकारी का प्रेजेंटेशन किया गया। फ़ेयरस्ट्रीट टीम तथा मोटो जीपी श्री पुष्कर नाथ श्रीवास्तव द्वारा वहाँ उपस्थित अधिकारियों को मोटो जीपी के संबंध में जानकारी दी गयी। मोटो जीपी रेस होने से बुद्धा इंटरनेशनल सर्कट विश्व का पाँचवा स्टेडियम होगा जहां पर फार्मूला वन व मोटो जीपी रेस हो सकती है। आयोजकों द्वारा बताया गये माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा रेस की पहली टिकट जारी करने के बाद से क़रीब 30,000 टिकट्स की बिक्री अभी तक हो चुकी

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में प्रस्तावित फ़िल्म सिटी परियोजना पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समीक्षा बैठक की गयी।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर 21 में प्रस्तावित फ़िल्म सिटी परियोजना के संबंध में आज प्राधिकरण के कार्यालय में श्री मनोज कुमार सिंह आईआईडीसी, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में श्री सिंह द्वारा फॉक्स स्टार स्टूडियो से संबंधित श्री मोहिन्दर वालिया के साथ विचार विमर्श किया गया। श्री वालिया द्वारा फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट के सम्बंध में अपने सुझाव साझा किए गये की किस तरह से प्राधिकरण की इस फ़िल्म सिटी योजना को बेहतर बनाया जा सकता है। बैठक में आईआईडीसी महोदय के साथ साथ डॉ अरुण वीर सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, श्री कपिल सिंह, एसीईओ, श्री शैलेंद्र भाटिया ओएसडी, सीबीआरई के कंसल्टैंट्स उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन और नमामि गंगे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  लखनऊ ‌।‘हर घर नल-हर घर जल’ के संकल्प के साथ प्रदेश के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का महाभियान चल रहा, 01 करोड़ 30 लाख से अधिक परिवारों के लिए शुद्ध पेयजल का सपना साकार हुआ : मुख्यमंत्रीवित्तीय वर्ष 2022-23 में 59.38 लाख कनेक्शन लगाए गए।प्रधानमंत्री जी ने जल जीवन मिशन की पूर्णता के लिए मार्च, 2024 तक का लक्ष्य रखा, प्रत्येक दशा में इस अवधि तक प्रदेश के हर घर में नल से जल की सुविधा उपलब्ध हो जाए।जून 2023 के सर्वेक्षण में अचीवर श्रेणी के सभी तीन जनपद (गौतमबुद्ध नगर, जालौन और शाहजहांपुर), परफॉर्मर श्रेणी में जनपद मैनपुरी और औरैया को शीर्ष दो स्थान तथा एस्पिरेन्ट्स श्रेणी में जनपद आजमगढ़ शीर्ष पर   प्रदेश में वर्तमान में 43 हजार नल कनेक्शन प्रतिदिन लगाए जा रहे, इसे 50 हजार दैनिक तक विस्तार दिए जाने की आवश्यकता‌।महोबा, प्रदेश का ऐसा पहला जनपद बनने जा रहा है, जहां हर घर नल से जल की सुविधा होगी।पूरे विंध्य-बुन्देलखण्ड में आगामी 02 माह में हर घर नल से जल का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए   बुन्देलखण्ड क्षे

मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन और नमामि गंगे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  लखनऊ ‌।‘हर घर नल-हर घर जल’ के संकल्प के साथ प्रदेश के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का महाभियान चल रहा, 01 करोड़ 30 लाख से अधिक परिवारों के लिए शुद्ध पेयजल का सपना साकार हुआ : मुख्यमंत्रीवित्तीय वर्ष 2022-23 में 59.38 लाख कनेक्शन लगाए गए।प्रधानमंत्री जी ने जल जीवन मिशन की पूर्णता के लिए मार्च, 2024 तक का लक्ष्य रखा, प्रत्येक दशा में इस अवधि तक प्रदेश के हर घर में नल से जल की सुविधा उपलब्ध हो जाए।जून 2023 के सर्वेक्षण में अचीवर श्रेणी के सभी तीन जनपद (गौतमबुद्ध नगर, जालौन और शाहजहांपुर), परफॉर्मर श्रेणी में जनपद मैनपुरी और औरैया को शीर्ष दो स्थान तथा एस्पिरेन्ट्स श्रेणी में जनपद आजमगढ़ शीर्ष पर   प्रदेश में वर्तमान में 43 हजार नल कनेक्शन प्रतिदिन लगाए जा रहे, इसे 50 हजार दैनिक तक विस्तार दिए जाने की आवश्यकता‌।महोबा, प्रदेश का ऐसा पहला जनपद बनने जा रहा है, जहां हर घर नल से जल की सुविधा होगी।पूरे विंध्य-बुन्देलखण्ड में आगामी 02 माह में हर घर नल से जल का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए   बुन्देलखण्ड क्षे

संकल्प संस्था ने किया नवनियुक्त थानाध्यक्ष का स्वागत

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर   गौतम बुध नगर  ।आज संकल्प संस्था ने कोतवाली बादलपुर के नवनियुक्त थानाध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह का पगड़ी व शाल पहनाकर स्वागत किया व क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चर्चा की।संकल्प संस्था के संस्थापक सदस्य व संयोजक और समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा अध्य्क्ष *रोहित मत्ते गुर्जर* व संस्था के अध्य्क्ष शिक्षाविद *भूपेन्द्र नागर* ने थानाध्यक्ष से मांग रखी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन राजकीय महिला शिक्षण संस्थान है जिनमें हजारों की संख्या में छात्राएं अध्ययनरत है। संस्था की मांग है कि छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टिगत एक पुलिस पिकेट कॉलेज क्षेत्र में व सादा वर्दी में भी महिला पुलिसकर्मी तैनात किए जाय।इस अवसर पर संकल्प संस्था के संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर,अध्य्क्ष भूपेन्द्र नागर, महासचिव अमित नागर,उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,प्रवक्ता नरेश खारी,सचिव मनोज नागर,सहसचिव सनी नागर,संगठन मंत्री सोनू खारी,मनीष नागर,जुगेन्द्र टाईगर,राहुल खारी,आदि लोगों की उपस्थिति रही।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
  मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 26 जून 2023 को संभव अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि संभव अभियान माह जून से सितंबर तक चलने वाला गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन के लिए रणनीति है।जनपद में कुल 1667 बच्चे सैम अर्थात गंभीर कुपोषण की श्रेणी में है। इस अभियान के अंतर्गण इस सभी बच्चो का ग्राम स्वास्थ पोषण दिवस पर एएनएम द्वारा परीक्षण कर ई कवच पोर्टल पर पंजीकरण करना है।तदउपरांत चिकित्सकीय जटिलता वाले बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र संदर्भित करना है एवम शेष बच्चो को आवश्यक दावा उपलब्ध कराते हुए इन्हें पोषण की सामान्य श्रेणी में लाना है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास एवम स्वास्थ विभाग के समस्त प्रतिभागियों को अभियान के लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।कार्यशाला में जिला कार्यक्र

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर 2023 के लिए थीम: "लोग पहले: कलंक और भेदभाव रोकें, रोकथाम को मजबूत करें"विश्व नशीली दवा समस्या एक जटिल मुद्दा है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। बहुत से लोग जो नशीली दवाओं का उपयोग करते हैं उन्हें कलंक और भेदभाव का सामना करना पड़ता है, जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को और नुकसान पहुंचा सकता है और उन्हें आवश्यक सहायता तक पहुंचने से रोक सकता है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस, या विश्व ड्रग दिवस, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त दुनिया को प्राप्त करने में कार्रवाई और सहयोग को मजबूत करने के लिए हर साल 26 जून को मनाया जाता है।इस दिन गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा ने हग्स लाइफ होलिस्टिक, नशा मुक्ति केंद्र, ड्रग डि-एडिक्शन ट्रीटमेंट एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर और ग्रेटर नोएडा के सहयोग से इलाज के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जो लोग नशीली दवाओं का उपयोग करते हैं उनके प्रति स

भारतीय किसान परिषद का 250 वे अनिश्चितकालीन धरने जारी रहा है ।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने का गेट पर आज 250 वे दिन जारी रहा है ।पंचायत की अध्यक्षता बाबा धर्मपाल राणा प्यावली व संचालन मास्टर मनमिंदर भाटी ने किया ।24 गाँवों के किसानों कहा कि अगर हमारे समान मुआवज़ा व रोज़गार व अन्य माँग अब पुरी नहीं होती है तो किसान आन्दोलन को तेज करेंगे ।किसान नेता रसूलपुर प्रधान अनूप राघव ने कहा कि ज़िले मै नोएडा व ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण इन सभी किसानों की जन प्रतिनिधि सुनते हैं और  बात को लखनऊ व दिल्ली तक भेजने का काम करते हैं ।लेकिन एनटीपीसी से प्रभावित किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।लेकिन अब किसान किसी प्रकार से पीछे हटने वाले नहीं है ।किसान नेता पंकज खारी ने कहा कि अगर 30 जून तक किसानों के करार पुरे नहीं होते हैं तो किसान रेल व पानी रोकने का काम करेंगे ।बहुत सह लिया अब नहीं सहेंगे ।मास्टर मनोज राणा ने कहा अगर काम नहीं हुआ तो अब लोकसभा चुनाव आ रहा है ।इनको अबकी बार

भकियू अंबावता संगठन एवं उम्मीद संस्था के पदाधिकारियों ने थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक को किया सम्मानित,,

Image
 मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर।थाना बादलपुर प्रभारी निरीक्षक का पदभार संभालने पर  ब्रह्मपाल सिंह गुर्जर का पगड़ी बांधकर पेन डायरी तथा मोमेंटो देकर बधाइयां दी अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास एवं उम्मीद संस्था के संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने थाना बादलपुर के प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह गुर्जर को किसान, गरीब, बेसहारा लोगों की मदद करने को लेकर अवगत कराया क्योंकि किसान बहुत भोला-भाला है किसानों के साथ बहुत उत्पीड़न होता है क्योंकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता जी का कहना है कि हर चीज बर्दाश्त है लेकिन किसान बेसहारा लोगों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं है जिसमें थाना बादलपुर प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह गुर्जर जी का कहना है कि हर वर्ग की मदद होगी किसी के साथ भी कोई भी उत्पीड़न नहीं किया जाएगा जितना मुझसे होगा उतनी सहायता करने की कोशिश करूंगा किसी के साथ कोई भी गलत बर्ताव नहीं किया जाएगा बधाई देने के दौरान उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर,  किसान नेता राजकुमार रूपबास दीपक, चिराग, महे

जीएल बजाज संस्थान में पीजीडीएम बैच 2023-25 के दीक्षारम्भ समारोह उड़ान का आयोजन।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के पीजीडीएम विभाग में सत्र 2023 से 25 तक के नव आगुन्तक प्रबन्धन छात्रों के लिए १२ दिवसीय दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन शुरू किया गया। इस आयोजन का विषय “कॉर्पोरेट एक्सपेक्टेशंस एंड इनसाइट फॉर एस्पाइरिंग मैनेजर्स" होगा। संस्थान की निदेशक डॉ० सपना राकेश ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवोदित प्रबन्धन छात्रों को संस्थान की प्रगति एवं इसकी शैक्षणिक व्यवस्था के साथ-साथ कारपोरेट जगत की बारीकियों एवं व्यावहारिक अनुभवों से परिचित कराना है। इस समारोह पर जीएल बजाज एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने पीजीडीएम के सभी नवोदित छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। १२ दिन चलने वाले दीक्षारम्भ समारोह के अलग अलग सत्रों में आईआईएम त्रिची के निदेशक डॉ० पवन कुमार सिंह एवं एसीसी-आईसीएफ कन्सल्टेण्ट एण्ड बिहेवरल ट्रेनर डॉ० अर्चना त्यागी के साथ साथ कारपोरेट जगत से एनएचआरडी नेटवर्क दिल्ली के ग्रुप सीएचआरओ मेक

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 77 वीं बोर्ड बैठक में लिये गये प्रमुख निर्णय!

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की दिनांक 26 जून, 2023 (सोमवार) को सम्पन्न 77वीं बोर्ड बैठक में लिये गये प्रमुख निर्णय । 1. लीज बैक यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा राजस्व ग्राम रूस्तमपुर, पचोकरा तहसील जेवर तथा मोहम्मदपुर गुजर, अच्छेजा बुजुर्ग औरंगपुर, आच्छेपुर, मट्टा, अट्टा गुजरान डूंगरपुर रीलका, खेरली भाव, धनौरी, मूँजखेडा, गुनपुरा. फतेहपुर अट्टा, दनकौर, जगनपुर अफजलपुर, मिर्जापुर तहसील सदर जनपद गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरण के सुनियोजित विकास योजना हेतु अधिग्रहीत भूमि के सापेक्ष प्रस्तुत आबादी सम्बंधी आपत्तियों के निस्तारण हेतु यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रामीण आबादी स्थल (प्रबंधन एवं विनियमितीकरण) विनियमावली 2011 संशोधित 2014 के अनुपालन में लीज बैक की कार्यवाही की गई । कृत कार्यवाही के अनुसार 17 ग्रामों के लीज बैंक के कुल 205 प्रकरणों को प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बोर्ड द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का पुनः परीक्षण कर आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तु

जेवर एयरपोर्ट के नजदीक निर्माणाधीन फिल्म सिटी के पास सेक्टर १७ में फिल्म की सुटिंग

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर  गौतम बुध नगर फिल्म की मुख्य भूमिका में नजब भाटी, ज्योति कुमारी, भरत शर्मा, पुनीत राठी, धीरज भाटी , जगबीर सिंह चंचल आदि कई कलाकार है:-गौतमबुद्धनगर के यमुना शहर में बनाई जाने वाली फिल्म सिटी इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और यहां तक यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी पूरी जद्दोजहद में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सपनो शहर यीडा शहर में फिल्मों की शूटिंग समय-समय पर होती रहती है। मोनिका प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म की शूटिंग पीछले दिनों यमुना के सेक्टर 17 में ईंट  के भट्टा पर हुई  तथा फिल्म का कुछ भाग दनकौर कस्बे फिल्माया गया मूवी में भूमिका निभा रहे मुख्य कलाकार के रूप में ज्योति कुमारी, नजब भाटी, भारत शर्मा पुनीत राठी, धीरज भाटी आदि कई कलाकार है यह कहानी भट्टे पर काम करने वाले दो प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है। फॉर्मूला वन और यमुना एक्सप्रेस-वे के ईद गिर्द हरियाली और इठलाते इराते हुए रंग बिरंगे फूलों के बीच और सेक्टरों का इलाका फिल्मकारों को भाने लगा है। दिनों भी कई बडे फिल्मकारों ने यह