जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के पीजीडीएम विभाग के द्वारा अलुमनी मीट "डेजा वु २०२३" का भव्य आयोजन किया गया।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के पीजीडीएम विभाग के द्वारा अलुमनी मीट "डेजा वु २०२३" का भव्य आयोजन किया गया। यह मीट नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर के जकरांडा हॉल हैबिटेट वर्ल्ड में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में सभी सत्रों के २०० से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संकाय सदस्यों और पूर्व छात्रों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने और जीएलबीआईएमआर की निदेशक डॉ० सपना राकेश के स्वागत भाषण के साथ हुई। इसके बाद फिल्म और संगीत निर्माता ऋत्विक ने छात्रों के साथ फिल्म और संगीत निर्माण की बारीकियों को समझाया। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों का गर्म जोशी से स्वागत किया और नृत्य, गायन, एक्टिंग, और म्यूजिकल स्टूमेंट से जलवा बिखेरा। कॉलेज के डिजाइन और फैशन क्लब के सदस्यों ने रैम्प वॉक करके आधुनिक परिधानों का प्रदर्शन किया जिस पर सभी दर्शकों ने खूब तालियाँ बजाई। अलुम्नाई छात्रों ने कहा कि आपके इस आयोजन ने  पुरानी यादों को ताजा कर दिया है यादों को संजोए रखने और खिलखिलाने वाले नए सपनों को देने के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।अंत में सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments