किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब- गंगेश्वर दत्त शर्मा


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा, अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा के 39 गांवों के किसान समझौते के अनुसार वंचित किसानों के 10% आबादी प्लॉट तुरंत दिया जाए, सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा ₹24000 प्रति वर्ग मीटर घोषित किया जाए, आबादी के मामलों का निस्तारण करते हुए बैक लीज कराई जाए, आवासीय योजनाओं में किसानों का दोनों तरह का कोटा बहाल किया जाए, रोजगार नीति लागू कर स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार तय किए जाएं, किसानों और उनके परिवार को निशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधा नीति लागू की जाए, भूमिहीन परिवारों को 40 वर्ग मीटर आबादी के प्लॉट दिए जाएं आदि मांगों/ समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 25 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं 2 मई 2023 को धरना स्थल पर बड़ी महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय किसानों एवं ग्रामीण महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।किसानों के समर्थन में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू नेता लता सिंह, राजकरण सिंह, रामस्वारथ,धर्मपाल चौहान,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के नेता चंदा बेगम, आशा यादव, रेखा चौहान के नेतृत्व में जनवादी महिला समिति व सीटू कार्यकर्ताओं ने किसान महापंचायत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महापंचायत में कई राजनीतिक दलों एवं संगठनों के कार्यकर्ताओं नेताओं ने हिस्सा लिया और पंचायत को संबोधित किया। किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान सभा के जिला संयोजक वीर सिंह नेताजी जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का संपूर्णता में समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।किसान महापंचायत को किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्णन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक कृष्णा प्रसाद, केंद्रीय कमेटी सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी, मनोज कुमार ने संबोधित किया।महापंचायत की अध्यक्षता जगदीश नंबरदार ने किया और संचालन जगबीर सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments