एनटीपीसी दादरी में सीएसआर द्वारा स्कूली बालिकाओं के बीच साइकिल वितरित



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर भारत सरकार द्वारा संचालित बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के माध्यम से अपने समीपवर्ती शासकीय विद्यालयों की कक्षा 8 पास बालिकाओं के बीच साइकिल वितरण कार्यक्रम 05 अप्रैल, 2023 को  टाउनशिप स्थित कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतमबु़़द्ध नगर श्रीमती ऐश्वर्या लक्ष्मी एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष, जागृति समाज (एनटीपीसी दादरी) श्रीमती राधिका राव ने स्कूली बालिकाओं को साइकिल वितरित की। इस अवसर पर स्कूली बालिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से संवाद करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कैरियर में सफलता प्राप्त करने एवं भविष्य में आगे बढने की प्रेरणा दी। श्रीमती ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बच्चों का मनोबल और उत्साह बढाते हुए वर्तमान में समय के साथ अपडेट रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर शासकीय विद्यालय उंचा अमीरपुर, रसुलपूर डासना, ततारपुर, खांगौडा, गुलावटी खुर्द जैसे गांवों की कक्षा 8 पास 216 बालिकाओं को साइकिलें प्रदान की गयी। एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत परियोजना के समीपवर्ती 15 शासकिय विद्यालयों की कक्षा 08 उत्तीर्ण बालिकाओं को अपने गांव से दूरस्थ कॉलेज में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उद््देश्य से साइकिल प्रदान की गई है।इस अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष जागृति समाज (एनटीपीसी दादरी) राधिका राव, ने कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुंविधाओं के विकास के संबंध में स्थिति से अवगत कराते हुए समीपवर्ती गांवों को पहुंचे प्रदत्त लाभ का उल्लेख किया तथा एनटीपीसी दादरी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम में बालिकाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक सीएसआर श्री ए के घिल्डयाल, विभागाध्यक्ष वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जागृति समाज की उपाध्याक्षगण और अन्य सदस्यागण, विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments