-->

घर मे एक चहकता घर

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌ दिल्ली।
दिल्ली।  दिल्ली मे अपने चहकता घर फाउण्डेशन और नवचेतना संस्थान द्वारा आयोजित चिड़िया संरक्षण अभियान-2023  (कृत्रिम घोंसला वितरण कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एस.के रहमान IRS (प्रधान आयुक्त, दिल्ली सीमा शुल्क निवारक) , विशिष्ट अतिथि राकेश खत्री (नेस्ट मैन ऑफ इंडिया), मुख्य वक्ता दिनेश जांगिङ IRS  (जांइट कमिश्नर, कस्टम), अध्यक्षता- श्रीमान पंकज रोसा डायरेक्टर-विराज वैन्चर्स, उपाध्यक्ष-चहकता घर फाउंडेशन, विशिष्ट अतिथि विजय भास्कर , के. सिवारामन सर ( सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमिश्नर, NVS, महेन्द्र चौधरी (सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमीश्नर,  NVS)  वी.के गुप्ता जी, DMRC, पप्पू कुमार (डिप्टी कमांडेंट, सीआरपीएफ)  युवराज  (डिप्टी कमांडेंट, सीआरपीएफ),  महासचिव भारतभूषण जी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम मे लगभग 250 लोगो की उपस्थिति रही। जिसमे विशेषरूप से नवोदय परिवार एवं DMRC परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान लगभग 500 कृत्रिम घोंसले वितरण किये गये। चहकता घर फाउंडेशन की इस मुहिम का यह प्रथम कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से सफल रहा। चहकता घर फाउंडेशन के अध्यक्ष IRS दिनेश जांगिङ ने चिड़िया के संरक्षण के लिए फाउंडेशन के आगामी विजन को रखा। शहरीकरण एवं आधुनिकीकरण की इस भागती दुनिया मे विलुप्त हो रही चिडिया का संरक्षण बहुत जरूरी है।
चहकता घर फाउंडेशन की तरफ से कार्यक्रम मे पधारे आप सभी का बहुत बहुत आभार ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ