वस्तुकला विभाग का वसुधैव कुटुम्बकम के मन्त्र को आत्मसाध करने की सराहनीय कोशिश



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वास्तुकला विभाग में आज दिनांक २८ अप्रैल २०२३ को जमीनी समुदायों के सशक्तिकरण में तकनीक की भूमिका विषय पर अन्तराष्ट्रीय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग की डीन डॉ० कीर्ति पाल और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने की | छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात् विभाग की विभागाध्यक्षा आर्किटेक्ट माधुरी अग्रवाल ने मुख्य वक्ता का परिचय प्रदान किया | इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बांग्लादेश के प्रख्यात शिक्षाविद इमामुर हुसैन जी थे , सुनारगांव विश्वविद्यालय ढाका के प्रोफेसर हुसैन ने विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के साथ अपने सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में अनुभवों को साझा किया | इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत और बांग्लादेश की साझा सांस्कृतिक विरासत के महत्व और उनके संरक्षण में किये जा रहे उनके प्रयत्नों के बारे में विस्तार से बताया| उन्होंने विगत वर्षों में उनके भारत में जो अनुभव रहे उन्हें साझा करते हुए कहा की, पुरानी दिल्ली की गलियां उन्हें ढाका की गलियों की याद दिलाती है और पुरानी दिल्ली की बसावट भी कुछ हद तक ढाका की बसावट के जैसा ही है | उन्होंने सभी को संरक्षण वास्तुकला के क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया | अपने उध्बोधन के दौरान उन्होंने बांग्लादेश के विभिन्न सास्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक के चित्र सभी से साझा किये |  अंत में डॉ० निर्मिता मेहरोत्रा ने मुख्य वक्ता और सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति धन्यवाद और कृतज्ञता ज्ञापित कर के कार्यक्रम का समापन किया | 
वैसे तो भारत और बांग्लादेश के मध्य तकनीक के क्षेत्र में साझा भागीदारी का पुराना इतिहास रहा है , लेकिन ये आयोजन विश्वविद्यालय की ओर से इसी क्रम में एक और प्रयास था जो आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार से जारी रहेगा |  इस कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रविंद्र कुमार सिन्हा , रजिस्ट्रार डॉ० विश्वास त्रिपाठी, डीन डॉ० कीर्ति पाल, और विभाग की विभागाध्यक्षा आर्किटेक्ट माधुरी अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही | कार्यक्रम में डॉ० निर्मिता मेहरोत्रा , आर्किटेक्ट अनंत प्रताप सिंह , आर्किटेक्ट राधिका गोयल, आर्किटेक्ट पूजा पोपली, आर्किटेक्ट राजेश कुमार, आर्किटेक्ट गौरव, आर्किटेक्ट शाहरुख़ आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments