गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 29-30 अप्रैल 2023 का हुआ समापन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय  के स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के दूसरे दिवस का आयोजन 30 अप्रैल, 2023  को हुआ। । फाइनल राउंड होने के पश्चात समापन सत्र सम्पन हुआ । समापन सत्र के प्रारम्भ में स्कूल के अधिष्ठाता डॉ. के. के. द्विवेदी द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया जिसमें उन्होंने सभी आमंत्रित विद्वतजनों का स्वागत किया । कार्यक्रम को आगे बढाते हुए सम्मानीय अतिथि माननीय श्री जस्टिस विनय कुमार माथुर ,सेवानिवृत्त न्यायधीश ,इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने वक्तव्य में कोर्ट  में ड्राफ्टिंग और बहस के लिए किसी भी स्थिति में समाज के बदलते बदलाव से जुड़े रहने की निरंतर आवश्यकता को ज़रूरी बताया Iउन्होंने कहा कि विधि विशेषज्ञ को  इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और अन्य सभी विषयों का ज्ञान होना चाहिए और इस प्रतियोगिता में जीतने या हारने से ज्यादा महत्व भागीदारी का होता है । इसके उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय श्री जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ,न्यायमूर्ति , सुप्रीम कोर्ट अपने वक्तव्य में कहा कि  एक लोकतांत्रिक देश के लिए वकील की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है तथा एक आदर्श वकील ईमानदारी के सिद्धांत को मानते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं और वंचितों के उत्थान पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यास कानून की नींव को मजबूत बनाता है और उन्होंने कहा कि कानून शासन को विनियमित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाता है।इसके उपरांत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो .रविन्द्र कुमार सिंहा ने अध्यक्षीय भाषण में कहा की तकनीकी विकास के आज के युग में कानून सीखना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि तकनीकी विकास कानून को चुनौती देता है अंत में स्कूल की सहायक प्राध्यापिका तथा विभाग्याध्यक्ष  डॉ. रमा शर्मा ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए सबको शुभकामनाएं दी और अंत में कार्यक्रम की संयोजक डॉ ममता शर्मा  ने सभी सम्माननिय अथितियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संकाय के अधिष्ठाता डॉ. के. के. द्विवेदी, विभाग्याध्यक्ष  तथ संयोजक डॉ रमा शर्मा,श्री गौरव यादव, सुश्री काजल गुप्ता तथा  शिक्षक गण डॉ. अक्षय सिंह, डॉ.सतीश चंद्रा, डॉ. प्रकाश चंद्र दिलारे ,डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. संतोष तिवारी ,डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. सुमित्रा हुईड्रोम , डॉ. अखिलेश, डॉ राम ग़ुलाम, डॉ सी. बी भरास, सुश्री नौरिया,श्रीमती करिश्मा टमटा तथा अपने विद्यार्थियों के  सहयोग तथा समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया I इस प्रतियोगिता के विजेता रहे राजीव गांधी, नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पंजाब , ,एसीयन लॉ कॉलेज रनरअप रहे,  ,बेस्ट स्पीकर रहीं  प्रिया शर्मा, एसीयन लॉ  कॉलेज तथा बेस्ट मेमोरियल कीरत पी. मेहता,स्कूल ऑफ लॉ, मुंबई रहे I
इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता  के मुख्य संरक्षक, माननीय कुलपति प्रो .रविन्द्र कुमार सिंहा, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय हैं। तथा इस  कार्यक्रम के संयोजक गण  स्कूल की  सहायक प्राध्यापिका  डॉ. ममता शर्मा, डॉ.रमा शर्मा , श्री गौरव यादव तथा सुश्री काजल गुप्ता  हैं ।इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से  29 टीम्स  और लगभग 87 छात्र छात्राओं ने भागीदारी लिया  ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों  के अधिष्ठाता तथा अन्य शिक्षक गण द्वारा भी भाग लिया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो .रविन्द्र कुमार सिंहा, कुलसचिव, डॉ. विश्वास कुमार त्रिपाठी जी, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर बंदना पांडेय तथा सहायक प्राध्यापक  डॉ विवेक मिश्रा   ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधि विभाग के शिक्षकों और छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनएँ प्रेषित किया I

Post a Comment

0 Comments