क्षणौं में सिमटा, वर्षों का इतिहास

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।
स्वर्गीय चौधरी धर्मसिंह नागर का फोटो 
दादरी। दशकों पुराने किस्सो को जीवंत किस्सो के रूप में बताने वाले चौधरी धर्मसिंह नागर दिनांक मार्च 16/2023 को 94 वर्षो की उम्र में पंच तत्वों में विलीन हो गये, स्व: धर्म सिंह नागर की स्मृति में दिनांक मार्च 26/2023 को शांति यज एवं शोक सभा का आयोजन निज निवास स्थान ग्राम दुजाना दादरी गोतमबुद्धनगर में हुआ। चौधरी धर्म सिंह नागर के भतीजे एवं दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स के सम्पादक ओमवीर आर्य एडवोकेट ने बताया कि चौधरी धर्मसिंह नागर का जाना समाज एवं परिवार के सदस्यों के लिए भारी छती है, ताऊ जी के द्वारा गांव, महाभारत एवं रामायण कथा और किस्से सुन्ना बहुत ही रोचक लगता था ,ताऊ जी के द्वारा बताए गए किस्से और कहानियों के चित्रण जीवंत लगते थे उनकी स्मृति इस उम्र में भी लाजवाब थी। स्व: धर्मसिंह नागर की पत्नी जगवती देवी के तीन पुत्र स्व: सेवा राम नागर जो एक लोकगीत गायक थे सेवा राम नागर के दो शंतान एक बेटा व बेटी जो ग्रेजुएट हैं, दुसरा बेटा मुनीराज नागर फरीदाबाद में रियल स्टेट का कारोबार कर रहे हैं नागर की पुत्री डाक्टर अंजली नागर एवं पुत्र केशव है एवं तीसरे पुत्र शतेन्दर नागर ज़िला एवं सत्र न्यायालय फरीदाबाद में अधिवक्ता है शतेन्दर नागर एडवोकेट के दो पुत्र व एक पुत्री है एवं तीन बेटियां और दामाद जो शुखद गृहस्थ जीवन यापन कर रही है।फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के सदस्य, नागेंद्र भड़ाना विधायक फरीदाबाद एवं मनबीर सिंह भड़ाना पार्षद वार्ड नंबर 10,
तेरहवीं एवं शांति यज कार्यक्रम के अवसर पर फरीदाबाद विधायक नागेन्द्र भड़ाना, मनबीर सिंह भड़ाना पार्षद फरीदाबाद वार्ड नंबर 10,रंगीलाल भाटी, महाराज सिंह नागर, रमेश नागर, मास्टर हुकम सिंह ब्रह्मचारी, राजबीर शर्मा, मास्टर ब्रह्म सिंह, चौधरी सच्चे नागर, देशराज नागर, मास्टर मौजीराम नागर, राजसिंह नागर,राजबीर एडवोकेट, राम निवास, जितेन्द्र नागर बाबा, अशोक नागर, राजकुमार आर्य एडवोकेट पूर्व ऐडीजीसी, अनिल प्रधान, श्यामेन्द्र नागर बिसरख ब्लॉक प्रमुख पुत्र, अरविंद नागर प्रधान, राजेंद्र नागर, आजाद नागर, मांगे नागर, भीम सिंह नागर, कर्मवीर आर्य, गौरव बंशल, प्रकाश नागर, हरवीर नागर, अजीत नागर एडवोकेट, अमित चौधरी, सतबीर नागर आदि परिवार, सामाजिक व्यक्तियों एवं रिश्तेदारो ने स्व: धर्म सिंह नागर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वर्गीय धर्मसिंह नागर की स्मृति में यज करते पुत्र मुनीराज नागर सहपत्नी।

Post a Comment

0 Comments