एनटीपीसी दादरी ने अपना पक्ष रखते हुए अवगत कराया कि समान मुआवजा और नौकरी देने पर विचार करने की सम्भावना नहीं है

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर 
गौतम बुद्ध नगर धरना प्रदर्शन करते किसानों के साथ अन्य वार्ताओं में एनटीपीसी दादरी ने अपना पक्ष रखते हुए अवगत कराया कि समान मुआवजा और नौकरी देने पर विचार करने की सम्भावना नहीं है, परंतु ग्रामीणों के मांग को सम्मान करते हुये हेतु सीएसआर के अंतर्गत सीएसआर के 2022-23 बजेट से गावं खांगोड़ा और सीधीपुर में खेल के मैदान विकसित करने के लिए आरईएस पर पीओ लगाने वाले हैं और आने वाले समय में अगर ज़मीन उपलब्ध हो तो एनटीपीसी दादरी और खेल के मैदान बनाने की कोशिश कर सकते है।  एनटीपीसी दादरी स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में वीडीएसी से उचीत अनुशंसा प्राप्त होने और राज्य सरकार द्वारा सहमति मिलने पर हम अपने सीएसआर के प्रावधानों के अंतर्गत सकारात्मक रुप से विचार कर सकते हैं। किसानों को यह भी अवगत कराया गया कि सीएसआर के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीणों के विकास के लिए कार्य पहले भी किये गये हैं, वर्तमान में किये जा रहे हैं और भविष्य में भी किये जायेगे। एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने सीएसआर के अंतर्गत समीपवर्ती ग्रामवासियों को मेडीकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिक्तिसा शिविर का आयोजन करती आयी है। पिछले दिनों बिसाड़ा एवं पटाडी गांव में स्वाथ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 745 ग्रामीणों ने भाग लिया। इसी कर्म में एनटीपीसी दादरी के सीएसआर विभाग ने टाउनशिप स्थित अस्पताल एवं इ-केयर अस्पताल के साहियोग से नेत्र शिविर का आयोजन किया जिसमे 436 मरीजों का पंजीकरण हुआ और उनको लेंस प्रत्यारोपण विधि से सफल ऑपरेशन किया गया। एनटीपीसी दादरी ने दिवयांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें 50 ज़रूरतमंद दिवयांगजनों को ट्राइसाइकल, व्हील चेयर, एवं बैसाखी वितरित किया गया। दिनांक 06.02.2023 को भारतीय किसान परिषद के नेताओं और एनटीपीसी दादरी के प्रबंधन के बीच एक बैठक आयोजित करी गयी जिसमे पुलिस एवं जिला अधिकारी भी उपस्थ्ति थे। इस बैठक में भारतीय किसान परिषद के नेताओं  ने एनटीपीसी के सीएमडी के साथ बैठक करने की मांग करी थी । इसी बैठक में एनटीपीसी दादरी के प्रबंधन ने स्पष्ट रूप से बताया की बैठक केवल परियोजना प्रमुख के साथ ही हो सकती है और बीकेपी के नेताओं ने इस बात पर सहमति दिखाई। परियोजना प्रमुख की उपलब्धता और 19 फरवरी 2023 को हुई महापंचायत में हुई चर्चा के आधार पर सहमति बनी कि परियोजना प्रमुख के साथ अगली बैठक शीघ्र ही होगी। 20 फरवरी 2023 को बीकेपी के नेताओं को बताया गया कि बैठक 21 फरवरी को आयोजित की जाएगी और सभी ने भाग लेने के लिए सहमति व्यक्त की। लेकिन अंतिम समय में बीकेपी नेता पीछे हट गए और कहा कि वे बैठक में भाग नहीं लेंगे और इसलिए परियोजना प्रमुख के साथ बैठक नहीं हुई।

Post a Comment

0 Comments