जन्मदिन जरूरतमंद लोगों के साथ मिलकर मनाने में न सिर्फ आत्मिक संतुष्टि मिलती बल्कि परमात्मा का भी आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। निशा कोठारी

कर्मवीर आर्य विशेष संवाददाता‌ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
फिल्म अभिनेत्री निशा कोठारी स्वयं भंडारे में पूड़ी एवं सब्जी वितरित करते हुए।फिल्म अभिनेत्री निशा कोठारी और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दीप प्रज्वलित करते हुए।
दिल्ली। निशा फाउंडेशन की अध्यक्ष फिल्म अभिनेत्री निशा कोठारी ने बॉलीवुड के करीबन 35 फिल्मों में काम किया है। निशा कोठारी ने महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अनेक सुपर स्टारों के साथ दर्जनों फिल्मों में अभिनय किया है। फिल्म अभिनेत्री निशा कोठारी ने अपनी संस्था "निशा फाउंडेशन" के माध्यम से हमेशा बिना नाम पब्लिसिटी के समाज सेवा के कार्य करती रहती है, निशा कोठारी का मानना है कि कोई भी त्यौहार या जन्मदिन समाज के जरूरतमंद लोगों के साथ मिलकर मनाने में न सिर्फ आत्मिक संतुष्टि मिलती है बल्कि परमात्मा का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसी कड़ी में कोठारी ने हजारों लोगों को भंडारा के माध्यम से भोजन कराया बल्कि इसी के साथ सड़कों पर आवारा घूम रहे जानवरों के लिए भी भोजन का प्रबंध किया, ज्ञात हो कि निशा कोठारी द्वारा करोना काल में भी बहुत सेवा किया गया, पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर वाले खेल के माध्यम से और संत सम्मेलन के माध्यम से समाज में नारी कल्याण, गरीबी उत्थान एवं असहायो की सेवा छुआछूत के भेदभाव को समाप्त करने जैसी जनजागृति समाजसेवी कार्य करती रहती है। अभिनेत्री निशा कोठारी जीवन का मूल मंत्र है कि नर में ही नारायण है, निशा कोठारी का जिवन का उद्देश्य है सभी के जीवन में खुशहाली हो, सब उन्नति करें, सब अध्यात्मिकता की तरफ अग्रसर हो, सभी मनुष्य एक दूसरो का सहयोग करें, यही मनुष्य का प्रम धर्म है। निशा कोठारी का अभिनय के साथ समाज सेवा में भी बड़ा नाम है जो हमेशा दीन दुखियों की सेवा के लिए तत्पर रहती है।
इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री निशा कोठारी ने आवारा जानवरों को भी खिलाया खाना।

Post a Comment

0 Comments